पीडीएस अनाज की कालाबजारी केस पर तल्ख हुए विस अध्यक्ष

लखीसराय। सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय के विधायक सह बिहार विधानसभा अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:37 PM (IST)
पीडीएस अनाज की कालाबजारी केस पर तल्ख हुए विस अध्यक्ष
पीडीएस अनाज की कालाबजारी केस पर तल्ख हुए विस अध्यक्ष

लखीसराय। सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय के विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विकास कार्यों और व्यापारियों से प्राप्त शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सुशील कुमार, एडीएम इबरार आलम, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार सहित सभी प्रखंडों के एमओ और सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में लखीसराय चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष देवानंद साहू के अलावे शहर के कई गल्ला कारोबारी भी मौजूद थे। बैठक शुरू होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मौजूद गल्ला कारोबारी ने शिकायत की कि जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत डीलरों एवं खाद्यान्न कारोबारी के साथ अनाज की कालाबाजारी के नाम पर गलत तरीके से केस दर्ज किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा पिछले दिनों शहर के विद्यापीठ चौक निवासी सनोज साव पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए बिना जांच पड़ताल के ही थाने में केस दर्ज कराया गया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष उक्त व्यापारियों के पक्ष में मुखर हो गए। मौजूद अधिकारियों से सवाल किया कि यह सब कैसे हुआ। उन्होंने एसपी से कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करें कि कोई भी मामला बिना जांच पड़ताल किए दर्ज न करें। उन्होंने जिलाधिकारी और एसडीओ से भी सवाल किया कि जब कारोबारी सनोज साव के नाम से गोदाम है नही तो फिर उसका केस में नाम कैसे आया। इसकी जांच डीएम को करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि कारोबारी सनोज साव और बिनोद साव के विरुद्ध पूर्व में भी कालाबजारी का केस दर्ज है। उसके द्वारा पीडीएस का अरवा चावल और गेहूं खरीदने की लगातार शिकायत मिली थी। इसकी जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। एसडीओ के जवाब के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष के तेवर तल्ख रहे। उन्होंने डीएम से सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंचायतों में खराब चापाकलों को शीघ्रतापूर्वक मरम्मत कराने का निर्देश डीएम को दिया।

chat bot
आपका साथी