आरपीएफ ने रेलवे की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

लखीसराय। नगर पंचायत बड़हिया की वार्ड संख्या 24 अंतर्गत उफरौर पोखर के समीप रेलवे लाइन किनारे स्थित मस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:23 PM (IST)
आरपीएफ ने रेलवे की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
आरपीएफ ने रेलवे की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

लखीसराय। नगर पंचायत बड़हिया की वार्ड संख्या 24 अंतर्गत उफरौर पोखर के समीप रेलवे लाइन किनारे स्थित मस्जिद, कर्बला, ईदगाह एवं कब्रिस्तान की जमीन सहित रेलवे के जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण करके उसपर झोपड़ी बना लिया है। इसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लोगों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर इसका विरोध किया।

जानकारी हो कि रेलवे लाइन किनारे ही मस्जिद एवं कर्बला की जमीन स्थित है। रेलवे की जमीन का अतिक्रमण किए जाने की सूचना पाकर शुक्रवार को किऊल के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता व सीनियर सेक्शन इंजीनियर रंजय कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण को बलपूर्वक हटवाया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर पुन: अतिक्रमण करने की कोशिश की तो सभी लोगों पर एफआइआर दर्ज कर कानूनी करवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मस्जिद की जमीन पर अतिक्रमण जारी है। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से गांव के दलित व पिछड़े समाज के दर्जनों लोगों ने रेलवे सहित मस्जिद एवं कर्बला की जमीन पर झोपड़ी बना लिया था। शुक्रवार को मौके पर मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने विरोध किया। मौके पर मौजूद मु. हैदर, मु. इस्लाम, मु. तारा, मु. फारुख, मु. जावेद, मु. इसरायल, हाफिज, शहाबुद्दीन, मु. असगर आदि ने बताया कि कुछ असामाजिक लोगों ने मस्जिद, कर्बला तथा ईदगाह की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है। बड़हिया के अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मस्जिद एवं कर्बला की जमीन को अविलंब अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी