सुरा के शौकीनों को होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखीसराय। शराबबंदी के बावजूद लखीसराय शहरी क्षेत्र में अब भी कतिपय लोग शराब तस्करी को अपना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:50 PM (IST)
सुरा के शौकीनों को होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
सुरा के शौकीनों को होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखीसराय। शराबबंदी के बावजूद लखीसराय शहरी क्षेत्र में अब भी कतिपय लोग शराब तस्करी को अपना रोजगार बनाए हुए है। शहर में सुरा शौकीनों को उनके घर तक हर ब्रांड की विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का कबैया थाना की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने एसआइ ललन सिंह और टाइगर मोबाइल की टीम के साथ गुरुवार की सुबह शहर के वीआइपी पंजाबी मुहल्ला में धर्मेंद्र कुमार उर्फ चोखना के घर पर छापामारी कर कई बैग में रखी विदेशी शराब की खेफ को बरामद किया। मौके पर पुलिस ने शराब तस्कर धर्मेंद्र उर्फ चोखना के अलावे दो अन्य शराब तस्कर राजा कुमार और सुनील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। राजा और सुनील शहर के पुरानी बाजार का रहने वाला है जो धर्मेंद्र से शराब खरीदकर पुरानी बाजार एरिया में होम डिलीवरी करता है। पुलिस ने मौके से एक उजले रंग की स्कूटी भी बरामद की है जिसमें शराब की कई बोतलें रखी हुई थी। एसडीपीओ रंजन कुमार ने कबैया थाना पहुंचकर बरामद शराब की जांच की तो पाया कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है। एसडीपीओ ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार के घर से ब्लाइंडर प्राइड 750 एमएल की 12 बोतल, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 33 बोतल और 180 एमएल का डेनिस स्पेशल की 336 बोतल बरामद हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। शराब तस्कर धर्मेंद्र पंजाबी मुहल्ला में लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था। झारखंड के मधुपुर, जसीडीह सहित अन्य जगहों से वह शराब की खेफ मंगाता था। इसके बाद शहर के सुरा शौकीनों के घर तक डिलीवरी करता था। धर्मेंद्र के साथ पकड़ाया राजा और सुनील मोबाइल पर ऑर्डर लेकर शराब की होम डिलीवरी का कार्य करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में शराब की तस्करी और होम डिलीवरी करने वाले अन्य तस्कर सतर्क हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी