शिक्षकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लिया कोरोना टीका

लखीसराय। बुधवार से जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षकों और उनके अभिभावकों के लिए विशेष टीक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:59 PM (IST)
शिक्षकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लिया कोरोना टीका
शिक्षकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लिया कोरोना टीका

लखीसराय। बुधवार से जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षकों और उनके अभिभावकों के लिए विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंप में शिक्षकों ने अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ वैक्सीन का डोज लिया। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय में शहरी क्षेत्र के शिक्षकों के लिए महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय लखीसराय में टीकाकरण कैंप लगाया गया। वहां सुबह 10 बजे लखीसराय पीएचसी की बीसीएम नुसरत प्रवीण के नेतृत्व में मेडिकल टीम विद्यालय पहुंची। शहरी क्षेत्र के कई शिक्षक अपने साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ लेकर आए थे। सबों ने बारी-बारी से कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। केंद्र पर टीका लेने के बाद लोगों को बैठने के लिए एक कमरे में दरी बिछाकर पंखा का इंतजाम किया गया था। टीका केंद्र पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। हालांकि टीकाकरण के दौरान विभिन्न सीआरसी के समन्वयक भी मौजूद थे। वे शिक्षकों को फोन कर टीकाकरण के लिए केंद्र पर बुलाते नजर आए। पीएचसी के हेल्थ मैनेजर निशांत राज ने बताया कि महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के कुल 100 शिक्षकों और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को लखीसराय ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों के लिए मध्य विद्यालय पतनेर में कैंप लगाया गया है। उधर लखीसराय पीएचसी अंतर्गत चानन प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित टीका कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के 10 और 45 वर्ष से ऊपर के मात्र 10 शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को चानन प्रखंड में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रेवटा में गुरुवार को कैंप लगाया जाएगा। इधर जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल टीका केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के 80 और 45 वर्ष से ऊपर के 10 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी