लॉकडाउन में मिली छूट तो लोग भूल गए कोरोना का डर

लखीसराय। लॉकडाउन चार समाप्त होने के बाद बुधवार से कई प्रतिबंध और शर्तों के साथ दुकान खो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:18 PM (IST)
लॉकडाउन में मिली छूट तो लोग भूल गए कोरोना का डर
लॉकडाउन में मिली छूट तो लोग भूल गए कोरोना का डर

लखीसराय। लॉकडाउन चार समाप्त होने के बाद बुधवार से कई प्रतिबंध और शर्तों के साथ दुकान खोलने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया। लेकिन, बाजार में जो नजारा था वह पूरी तरह अनलॉक का था। जिला मुख्यालय में नया बाजार, पचना रोड में सभी दुकानें खुली थी। दिनभर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही। अन्य दिनों की तुलना में वाहनों की आवाजाही भी खूब हो रही थी। क्योंकि एक महीने के बाद शहर में पुलिस की जांच और गश्ती कहीं नजर नही आई। प्रशासन द्वारा हर प्रकार के दुकान खोलने का दिन तय करने के बावजूद बाजार में हर सामान की दुकान खुली रही। गुरुवार को वट सावित्री पूजा को लेकर अधिक भीड़ रही। काफी संख्या में महिलाओं ने श्रृंगार का सामान, फल और कपड़े की खरीदारी की। पर्व को लेकर नया बाजार में दिनभर भीड़ लगी रही। फल और श्रृंगार दुकानों पर ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ रही। ---

वाहन जांच खत्म होते ही सड़कों पर लगी भीड़

लॉक डाउन समाप्त होने के बाद गुरुवार से पुलिस ने वाहन जांच भी बंद कर दिया। इसका असर बाजारों में दिखा। बिना हेलमेट पहने सैकड़ों बाइकर्स बेपरवाह की तरह सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आए। पुलिस की सख्ती खत्म होते ही शहर के विद्यापीठ चौक, रेलवे पुल के नीचे, शहीद द्वार के पास, बड़ी दुर्गा मंदिर के पास, गोशाला गली के पास ऑटो, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। शहर में थाना चौक, रेलवे पुल के पास, पचना रोड मोड़ के पास, कबैया थाना के सामने पुलिस चेकपोस्ट बंद होते ही बाजार का नजारा बदल गया और वाहनों की संख्या में भी तेजी आ गई।

chat bot
आपका साथी