आपराधिक कांडों की जांच और निष्पादन में लाएं तेजी : एसपी

लखीसराय। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:04 PM (IST)
आपराधिक कांडों की जांच और निष्पादन में लाएं तेजी : एसपी
आपराधिक कांडों की जांच और निष्पादन में लाएं तेजी : एसपी

लखीसराय। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस केंद्र लखीसराय के सभागार में जिले के पुलिस पदाधिकारियों और सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। कोरोना काल में कांडों की जांच से लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूरी तरह प्रभावित रही। एसपी ने सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को लंबित कांडों की जांच में तेजी लाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जून में गंभीर और सामान्य अपराध से जुड़े लंबित कांडों के निष्पादन का लक्ष्य तय करते हुए उसका अनुपालन करने का आदेश दिया। एसपी ने बैठक में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने में सक्रिय योगदान देने के लिए लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार की सराहना की। एसपी ने थानावार लंबित कांडों की स्थिति की गहन समीक्षा थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ की। समीक्षा में पाया कि एक हजार से अधिक थानों में दर्ज केस लंबित है। काफी संख्या में ऐसे भी केस पाए गए हैं जिसमें अनुसंधानकर्ता द्वारा डायरी लिखने में विलंब किया जा रहा है। इसपर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित केस के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। जिले में कोरोना काल के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसपी ने थानाध्यक्षों को पुलिस गश्ती में तेजी लाने तथा थानाध्यक्ष को खुद इसका अनुश्रवण करने को कहा। एसपी ने शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी