लॉकडाउन में पुलिस ने वसूले साढ़े सात लाख रुपये जुर्माना

लखीसराय। लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST)
लॉकडाउन में पुलिस ने वसूले साढ़े सात लाख रुपये जुर्माना
लॉकडाउन में पुलिस ने वसूले साढ़े सात लाख रुपये जुर्माना

लखीसराय। लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरत रही है। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ा रही है। इस सख्ती से पुलिस महकमे का खजाना भरने लगा है। कोरोना के दौरान जिले में 24 घंटे हर चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा है। लॉकडाउन में लापरवाही पर पुलिस की सख्ती भारी पड़ रही है। एसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को बताया कि पांच मई से लागू लॉकडाउन अवधि में 15 मई तक जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सात लाख 64 हजार 500 रुपये का जुर्माना वाहनों से चालान काटकर वसूला है। जबकि 13,450 रुपये मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला गया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने-अपने क्षेत्र में सबसे अधिक लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूलने में बेहतर प्रदर्शन किया है।

---

लॉकडाउन में पुलिस की अबतक की कार्रवाई

बिना मास्क पहने 269 लोगों का चालान काटकर जुर्माना : 13,450 रुपये।

लॉकडाउन के दौरान सील की गई दुकानों की संख्या : 45

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज केस : 16

लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा जब्त वाहन : 10

---

किस थाना ने कितना वसूला जुर्माना

सूर्यगढ़ा थाना : एक लाख 64 हजार रुपये लखीसराय थाना : एक लाख 56 हजार रुपये कबैया थाना : एक लाख 43 हजार रुपये हलसी थाना : 66 हजार 500 रुपये तेतरहाट थाना : 53 हजार 500 रुपये मेदनीचौकी थाना : 52 हजार रुपये बड़हिया थाना : 41 हजार रुपये किऊल थाना : 32 हजार 500 रुपये रामगढ़ चौक थाना : 19 हजार रुपये कजरा थाना : 09 हजार रुपये चानन थाना : 08 हजार रुपये माणिकपुर थाना : 5,500 रुपये वीरुपुर थाना : 5,000 रुपये अमहरा थाना : 4,500 रुपये पीरी बाजार थाना : 3,500 रुपये पिपरिया थाना : 1,500 रुपये

chat bot
आपका साथी