लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्जनों दुकान सील, चला प्रशासन का डंडा

लखीसराय। लॉकडाउन के बावजूद प्रतिबंधित दुकानें खुलने पर गुरुवार को जिला प्रशासन ने जिले भर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:19 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्जनों दुकान सील, चला प्रशासन का डंडा
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्जनों दुकान सील, चला प्रशासन का डंडा

लखीसराय। लॉकडाउन के बावजूद प्रतिबंधित दुकानें खुलने पर गुरुवार को जिला प्रशासन ने जिले भर में एक साथ कार्रवाई की है। इस दौरान जिला मुख्यालय के अलावा पीरी बाजार, बड़हिया एवं अन्य इलाके में दर्जनों दुकानों को सील कर दिया गया। जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में पुलिस सख्त रही। शहर के नया बाजार कबैया थाना क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद लॉक डाउन में रेडीमेड, कपड़ा और अन्य जरूरी सामानों की दुकान खोलकर बिक्री करने वाले चार दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं शहर के पुरानी बाजार में लखीसराय थाना की पुलिस और नया बाजार में कबैया थाना की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह बाइक एवं बिना पास के स्कार्पियो, कार एवं अन्य वाहनों से निकले लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटकर जुर्माना वसूला। दोनों थानों की पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक बाइक, दो दर्जन से अधिक ऑटो, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को जब्त किया। पुलिस की सख्ती से सड़कों पर वाहनों का परिचालन थम सा गया और भीड़ भी कम गई। ----

नया बाजार में चार दुकानों को किया गया सील

लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद शटर गिराकर कपड़े और अन्य सामानों की बिक्री करने की मिली सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ जब जांच की तो पाया कि कई दुकानदार सामानों की बिक्री कर रहे थे। लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में शहर के वार्ड नंबर 24 आर. लाल कॉलेज मोड़ के पास मुरारी कुमार का रेडीमेड दुकान, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के पुराने भवन के सामने रितिक कुमार का लाइट एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान, वार्ड नंबर 33 जयनगर लाली पहाड़ी मुहल्ला स्थित मनोज कुमार की राज ड्रेसेज कपड़ा दुकान एवं वार्ड नंबर 29 हनुमान नगर स्थित धर्मेंद्र महतो की रमेश शू स्टोर दुकान को सील कर दिया गया। ---

पुरानी बाजार में दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त

शहर के पुरानी बाजार में सुबह से पुलिस सड़कों पर सख्त नजर आई। थाना चौक के पास मुख्य सड़क पर चेकपोस्ट लगाकर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह खुद विद्यापीठ चौक से शहीद द्वारा लगातार गश्ती कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दो दुकानदारों को पकड़ कर थाना में बंद किया। थाना चौक पर एसआई संजय कुमार सिंह, रामनारायण प्रसाद, पुलिस केंद्र से प्रतिनियुक्त एसआइ आरएन सिंह के नेतृत्व में महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों ने दर्जन भर से अधिक ऑटो, ई-रिक्शा, एक दर्जन से अधिक बाइक, दो स्कार्पियो, दो कार को जब्त कर थाना में लगा दिया। इसके बाद बाइकर्स से एक हजार रुपये और ऑटो, स्कार्पियो चालक से दो-दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी