पोल पर इंसुलेटर लगाने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत

लखीसराय। शहर के बालिका विद्यापीठ के नजदीक बालूपर टोला के पास बुधवार की रात सलोनाचक पॉ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:22 PM (IST)
पोल पर इंसुलेटर लगाने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत
पोल पर इंसुलेटर लगाने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत

लखीसराय। शहर के बालिका विद्यापीठ के नजदीक बालूपर टोला के पास बुधवार की रात सलोनाचक पॉवर ग्रिड से निकला एचटी 33 केवी विद्युत प्रवाह लाइन ठीक करने के दौरान 33 हजार वोल्ट तार में विद्युत प्रवाहित कर दिए जाने से कार्य कर रहे मानव बल (बिजली मिस्त्री) बभनगामा निवासी अभिषेक कुमार की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। कार्य कर रहे अन्य मानव बल और बिजली कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा। हर कोई इस घटना के लिए विभागीय अभियंता को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। गुरुवार की सुबह आक्रोशित मानव बल एवं ग्रामीणों ने शहर के पुरानी बाजार स्थित कार्यानंद नगर और नया बाजार में कोर्ट एरिया विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया और आपूर्ति बंद कर दी। करीब पांच घंटे तक जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में आपूर्ति बाधित रही। जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में आधी रात से ही गुल रही बिजली गुरुवार की दोपहर को आई। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई मानव बल हर्षराज उर्फ अंशु ने सदर अस्पताल में अपने भाई की मौत के बाद पुलिस को दिए फर्द बयान में विद्युत प्रवाह लाइन ठीक करने के दौरान करंट लग जाने के कारण अपने बड़े भाई अभिषेक की मौत हो जाने की बात कही है। उधर अभिषेक के साथ कार्य रहे एक अन्य मानव बल पप्पू चौधरी भी आंशिक रूप से करंट की चपेट में आया है जो खतरे से बाहर है। साथी मानव बल ने आरोप लगाया कि विभागीय अभियंता की लापरवाही के कारण अभिषेक की जान गई है।

---

बुधवार की रात पॉवर ग्रिड से निकला एचटी 33 केवी विद्युत प्रवाह लाइन में काम कराया जा रहा था। मानव बल अभिषेक कुमार भी कार्य कर रहा था। इसी दौरान किसी फीडर में फॉल्ट आने के कारण अभिषेक उसकी चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। शटडाउन के दौरान फॉल्ट कैसे आया इसकी जांच कराई जा रही है। अभिषेक के निधन से विभाग को बड़ी क्षति हुई है। तत्काल प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया की जा रही है।

- सौरभ कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत

chat bot
आपका साथी