टीकाकरण के लिए नहीं हो पा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लखीसराय। 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए सरकार ने कोविन या आर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:01 PM (IST)
टीकाकरण के लिए नहीं हो पा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के लिए नहीं हो पा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लखीसराय। 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए सरकार ने कोविन या आरोग्य सेतु पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। टीकाकरण रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही जानकारी मिलती है कि किस टीका केंद्र पर आपको कब टीका लगेगा। पिछले 24 घंटे से टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। विभागीय पोर्टल पर चयनित टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन फुल बता रहा है। टीकाकरण कार्य में लगे डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण नौ मई से शुरू होने से पहले ही काफी संख्या में लोगों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कारण रजिस्ट्रेशन होने में तकनीकी दिक्कत हो रही है। जैसे ही लोड कम होगा रजिस्ट्रेशन होने लगेगा। जानकारी हो 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल लखीसराय सहित सभी पीएचसी को टीका केंद्र बनाया गया है। साथ ही कुछ विद्यालयों को भी केंद्र बनाया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान लाभार्थी अपने नजदीक के अस्पतालों का चयन कर टीका ले सकेंगे। पोर्टल पर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने के बाद जिला अंतर्गत सभी टीकाकरण केंद्र पर बुकिग के लिए जगह नहीं रहने का मैसेज मिल रहा है। इस कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। शहर के पुरानी बाजार निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह कोरोना का टीका लेने के लिए पिछले 24 घंटे से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास कर रहा है। बावजूद नहीं हो रहा है। डीआइओ डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी के टीकाकरण में तेजी आते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समस्या समाप्त हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी