अभयपुर स्टेशन पर खुलेगा रेल थाना पुलिस पोस्ट

लखीसराय। किऊल-जमालपुर रेलखंड के अति महत्वपूर्ण अभयपुर स्टेशन पर रेल थाना पुलिस पोस्ट खुलन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:10 PM (IST)
अभयपुर स्टेशन पर खुलेगा रेल थाना पुलिस पोस्ट
अभयपुर स्टेशन पर खुलेगा रेल थाना पुलिस पोस्ट

लखीसराय। किऊल-जमालपुर रेलखंड के अति महत्वपूर्ण अभयपुर स्टेशन पर रेल थाना पुलिस पोस्ट खुलने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। इससे पहले यहां आरपीएफ पोस्ट भी खुल चुका है। अब जीआरपी थाने का पुलिस पोस्ट खोलने की दिशा में कार्रवाई तेज है। इस मामले में रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर ने लखीसराय के जिलाधिकारी को पहले ही प्रतिवेदन दिया था। इसके आलोक में लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे को पुलिस पोस्ट खोलने की अनुशंसा कर दी है। अनुशंसा करते हुए डीएम ने लिखा है कि इस रेलखंड पर काफी संख्या में लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण, जांच एवं शराबबंदी के क्रियान्वयन के अतिरिक्त माओवादी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस पोस्ट का सृजन प्रस्तावित है। रेल थाना जमालपुर यहां से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अप्राकृतिक मौत होने की स्थिति में दूरी रहने के कारण शव को निष्पादन करने में काफी वक्त लग जाता है। इधर संबंधित मामले में मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक शफीउल हक ने भी रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर की मांग को जायज ठहराते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) को अपनी अनुशंसा की है। पूर्व जिला पार्षद आशुतोष ने इस संबंध में लखीसराय के जिलाधिकारी एवं मुंगेर के डीआइजी से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध किया था। आशुतोष ने कहा कि किऊल स्टेशन के आउटर सिग्नल के बाद ही जमालपुर रेल थाना का एरिया है। करीब 50 किमी की दूरी में रेल थाना नहीं रहने से परेशानी हो रही थी। इस कारण उन्होंने पहले जमालपुर के रेल एसपी से अभयपुर में रेल थाना का पुलिस पोस्ट खोलने की मांग की थी। यहां रेल पुलिस पोस्ट खुल जाने से रेलवे में अपराध नियंत्रण आसान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी