कोरोना को कंट्रोल करने वाला कंट्रोल रूम हुआ अनकंट्रोल

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन हाल जानने एवं उनक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:33 PM (IST)
कोरोना को कंट्रोल करने वाला कंट्रोल रूम हुआ अनकंट्रोल
कोरोना को कंट्रोल करने वाला कंट्रोल रूम हुआ अनकंट्रोल

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन हाल जानने एवं उनको चिकित्सीय परामर्श देने के लिए जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है। वहां 24 घंटे तीन शिफ्टों में एक डॉक्टर के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। जिला यक्ष्मा कार्यालय में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र वर्मा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष का नियमित अनुश्रवण करने के लिए मलेरिया विभाग के सलाहकार नरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। बावजूद इसके कंट्रोल रूम पूरी तरह अनकंट्रोल है। ---

नियंत्रण कक्ष पर विभाग का नियंत्रण नहीं

जिला नियंत्रण कक्ष की बुधवार को जब पड़ताल की गई तो प्रथम पाली में प्रतिनियुक्त डॉ. नुसरत जहां ड्यूटी से गायब थी। मात्र एक महिला कर्मी विनीता सिन्हा मौजूद थी। इसी तरह दूसरी पाली में भी डॉ. लिली बेसरा अनुपस्थित थी। एकमात्र स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार मौजूद थे। इन कर्मियों ने बताया कि जब से नियंत्रण कक्ष चालू हुआ है किसी भी शिफ्ट में प्रतिनियुक्त कोई भी डॉक्टर नहीं आते हैं। इस कारण काफी परेशानी होती है। हाल यह था कि दोपहर तक नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र वर्मा खुद कार्यालय नहीं पहुंचे थे। नियंत्रण कक्ष के रजिस्टर में दर्ज आंकड़े के अनुसार 23 अप्रैल को 19, 24 को 27, 25 को 36, 26 को 53 और 27 को 58 लोगों ने नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456026 और टेलीफोन नंबर 06346- 233090, 233093, 233094 पर फोन किया। लोगों ने कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने, ऑक्सीजन लेवल कम होने, दवा कीट नहीं मिलने, जांच करवाने, एंबुलेंस नहीं मिलने जैसी समस्याओं को रखा। इसके निराकरण के नाम पर उन लोगों को संबंधित प्रखंड के एमओआइसी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की सलाह देकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली गई। ---

सीएस ने लिया संज्ञान, फरार डॉक्टर की काटी हाजिरी

जिला नियंत्रण कक्ष के अनुश्रवण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बुधवार को सिविल सर्जन को लिखित पत्र देकर सूचना दी कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। इस कारण संक्रमित मरीजों को परामर्श नहीं मिल रहा है। बिना डॉक्टर के कंट्रोल रूम चलने की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी ने नियंत्रण कक्ष से उपस्थिति पंजी मंगाकर प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। पाया कि नियंत्रण कक्ष में सिर्फ पारा मेडिकल स्टाफ की हाजिरी बनी हुई है। डॉक्टर ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। सिविल सर्जन ने सभी गायब डॉक्टर की हाजिरी को काटते नोडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी