बाजार और बैंकों में भीड़ , संक्रमण रफ्तार से सबक नहीं ले रहे लोग

लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद यहां के लोग लापर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:19 PM (IST)
बाजार और बैंकों में भीड़ , संक्रमण रफ्तार से सबक नहीं ले रहे लोग
बाजार और बैंकों में भीड़ , संक्रमण रफ्तार से सबक नहीं ले रहे लोग

लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद यहां के लोग लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे हैं। जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन और कोरोना नियमों की अनदेखी करने में दुकानदार सबसे आगे हैं। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी शहर में बुधवार को काफी भीड़ रही। नया बाजार एरिया में सबसे अधिक भीड़ सड़क किनारे सजने वाली फुटपाथी दुकानों पर रही। बैंकों में ग्राहकों के बीच बैंक में घुसने और निकलने के लिए आपाधापी मची रही। कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। नया बाजार में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। शहर के पचना रोड का सबसे बुरा हाल था। वहां लोगों को न तो कोरोना का डर था न प्रशासन के आदेश से कोई मतलब। ---

भीड़ नियंत्रण के लिए बाजार निकले एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, कबैया थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने नया बाजार एरिया में भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पाया कि तमाम सख्ती और निर्देश के बावजूद दुकानदार से लेकर ग्राहक लापरवाही तक बरत रहे हैं। कई दुकानदार बिना मास्क लगाए ही दुकान में बैठे मिले। उन्हें डांट फटकार भी लगाई और जुर्माना भी वसूला। पचना रोड में प्रतिबंध के बावजूद बर्तन की दुकानें खुली हुई थी। इस पर दुकानदार को जमकर डांट फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी देते हुए प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकान खोलने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने पचना रोड स्थित सब्जी मंडी का भी मुआयना किया। इसके बाद सभी केआरके हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने सब्जी मंडी को शिफ्ट कराने को लेकर मैदान का मुआयना किया। कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया कि पचना रोड स्थित सब्जी मंडी को केआरके मैदान में शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है।

chat bot
आपका साथी