कोरोना से बचने के लिए घर में रहें, योग करें और काढ़ा का करें सेवन

लखीसराय। कोरोनाकाल में बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने और विशेष देखभाल की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:17 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए घर में रहें, योग करें और काढ़ा का करें सेवन
कोरोना से बचने के लिए घर में रहें, योग करें और काढ़ा का करें सेवन

लखीसराय। कोरोनाकाल में बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने और विशेष देखभाल की जरूरत है। बुजुर्ग अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना वायरस संक्रमण की लहर काफी तेज रफ्तार से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए एकमात्र उपाय अपने घरों में सुरक्षित रहना है। संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में योग करें। गर्म पानी और काढ़ा का निरंतर सेवन करें। इससे इम्युनिटी पावर बना रहता है। वर्तमान समय में जिस तरह संक्रमण की स्थिति भयावह बनती जा रही है वैसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आइएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर प्रसाद सिंह ने जिला वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना और अपने परिवार के बुजुर्गों, बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखना, मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।

---

कोरोना का दूसरा रूप घातक, सतर्क रहने की जरूरत

कोरोना का दूसरा रूप लगातार घातक साबित होता जा रहा है। कोरोना वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत के प्रति काफी सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। बहुत सारे लोगों की एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। जबकि मरीज में कोरोना के सभी लक्षण मिल रहे हैं। ऐसे में मरीजों को पैथोलॉजी जांच या फिर एक्स-रे, सीने का सिटी स्कैन कराना जरूरी है ताकि आगे का इलाज किया जा सके। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि संक्रमण के इस दौर में सभी लोग ऑक्सीमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच नियमित रूप से करते रहें। अगर ऑक्सीजन लेवल कम होता है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करते हुए कोरोना की जांच जरूर कराएं। विलंब करने पर परेशानी बढ़ सकती है।

chat bot
आपका साथी