सबमर्सिबल जल जाने से कोली में पेयजल के लिए हाहाकार

लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड की बिल्लो पंचायत अंतर्गत कोली गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में पानी को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:10 PM (IST)
सबमर्सिबल जल जाने से कोली में पेयजल के लिए हाहाकार
सबमर्सिबल जल जाने से कोली में पेयजल के लिए हाहाकार

लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड की बिल्लो पंचायत अंतर्गत कोली गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। गर्मी के मौसम में आई इस परेशानी से ग्रामीण जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर घर-नल जल योजना गांव में लगा सबमर्सेबल 20 दिन पहले जल गया है। इस कारण लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। चापाकल से भी पीने लायक पानी नहीं निकल रहा है। ग्रामीण गोरेलाल यादव, परवेश मिस्त्री, उमेश यादव, सुंदर यादव, सुधीर यादव, ज्ञान महतो, इंद्रदेव मिस्त्री आदि ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में पीएचईडी ने नल जल योजना का कार्य किया है। लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन सबमर्सेबल जल जाने से गत 20 दिनों से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। मोटर आधारित पानी निकलने की स्थिति में लोग चापाकल पर आश्रित होते हैं लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा है। पीएचईडी को तत्काल विकल्प के तौर पर खराब चापाकल को ठीक करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसकी शिकायत पीएचईडी को की गई तो एक व्यक्ति आकर सबमर्सेबल को खोलकर मरम्मत कराने ले गए। 15 दिन बीतने के बावजूद सबमर्सिबल बनकर नहीं आया। इससे आम लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। लोग दूर-दूर से पानी लाकर उसे स्टॉक करके अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के जेई को कई बार कॉल करते हैं लेकिन वे कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं। बुधवार को दैनिक जागरण के प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने समस्या को साझा किया। इसके बाद जब पीएचईडी विभाग के जेई तरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस मिस्त्री को सबमर्सेबल की मरम्मत करने दिया गया है वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस कारण मरम्मत नहीं हो पाया है। उसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी