टेस्टिग और ट्रेसिग से कोरोना चेन तोड़ने की हो रही कोशिश

लखीसराय। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके चेन को तोड़ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:01 PM (IST)
टेस्टिग और ट्रेसिग से कोरोना चेन तोड़ने की हो रही कोशिश
टेस्टिग और ट्रेसिग से कोरोना चेन तोड़ने की हो रही कोशिश

लखीसराय। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगी हुई है। इसके लिए ट्रेसिग और टेस्टिग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में औसतन हर रोज 450 से अधिक लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। ट्रूनेट जांच 50 लोगों की और करीब 300 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। जिले में अबतक सबसे अधिक तीन लाख 7,061 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ है। इसमें 2,261 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की ट्रेसिग करने के लिए जिले में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और केयर इंडिया की टीम कार्य कर रही है। डब्ल्यूएचओ की डॉ. दीपिका ने बताया कि अबतक लखीसराय शहरी क्षेत्र, रामगढ़ चौक एवं पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए करीब 1,700 से लोगों की जांच कराई गई है। लगातार ट्रेसिग और टेस्टिग पर कार्य जारी है। खासकर कंटेन्मेंट जोन के अंदर रहने वाले हर व्यक्ति की जांच कराई जा रही है। यूनिसेफ की टीम सूर्यगढ़ा, लखीसराय और हलसी प्रखंड तथा केयर इंडिया की टीम बड़हिया एवं चानन क्षेत्र में ट्रेसिग का कार्य कर रही है। ----

जिले में अबतक हुई कोरोना जांच पर एक नजर

आरटीपीसीआर जांच - कुल 79,716 , संक्रमित मरीज - 1,494 रैपिड एंटीजन टेस्ट - कुल 3,07512, संक्रमित मरीज - 2,261 ट्रूनेट जांच - कुल 14,081 , संक्रमित मरीज - 1,195 ---

विलंब से मिल रही आरटीपीसीआर रिपोर्ट

जिले में 24 अप्रैल को 276, 25 को 254, 26 को 319 एवं 27 को 331 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। बावजूद अबतक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि 22 अप्रैल को हुई 267 लोगों की जांच में मात्र 26 और 23 अप्रैल को हुई 316 जांच में मात्र सात लोगों की रिपोर्ट बुधवार को मिली है। 1,400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट अभी भी लंबित है।

chat bot
आपका साथी