तीन गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

लखीसराय। बड़हिया बाजार के श्री कृष्ण चौक के समीप कॉलेज रोड स्थित तीन गोदाम में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:08 PM (IST)
तीन गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
तीन गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

लखीसराय। बड़हिया बाजार के श्री कृष्ण चौक के समीप कॉलेज रोड स्थित तीन गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई। इससे गोदाम में रखा नकदी के अलावा फल, आलू, प्याज सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बड़हिया निवासी मनोज खटीक के फल गोदाम से शुक्रवार की दोपहर को अचानक धुआं निकलने लगी। देखते ही देखते आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग ने बगल के वाल्मीकि साव एवं रंजीत साव के आलू-प्याज के गोदाम को भी अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल बोरिग चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच सूचना पर बड़हिया थाना से पहुंचा छोटा दमकल के कर्मी भी आग बुझाने में लग गए। लखीसराय से बड़ा दमकल भी पहुंचा लेकिन इससे पहले ही आग को काबू में कर लिया गया। अगलगी में मनोज खटीक के फल गोदाम में 14 हजार रुपये नकद, 15 पेटी सेव, 15 पेटी अंगूर, 15 पेटी नारंगी, केला सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जल गई। वहीं वाल्मीकि साव के गोदाम में दो पंखा, 10 हजार रुपये नकद, कंप्यूटर सेट, साइकिल सहित लगभग 75 हजार की संपत्ति जल गई। रंजीत साव के गोदाम में रखा कई बोरा आलू एवं प्याज सहित लगभग 75 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल गई। कुल मिलाकर घटना में लगभग तीन लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना की सूचना सीओ बड़हिया को दी गई है। समय रहते अगर ग्रामीणों एवं दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बगल के महादलित मुहल्ले में आग लग जाने से जान माल की भारी क्षति संभव थी।

chat bot
आपका साथी