कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों के लिए बनेगा डेडिकेटेड कोविड वार्ड : सीएस

लखीसराय। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:27 PM (IST)
कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों के लिए बनेगा डेडिकेटेड कोविड वार्ड  : सीएस
कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों के लिए बनेगा डेडिकेटेड कोविड वार्ड : सीएस

लखीसराय। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसकी रोकथाम को लेकर प्रत्येक दिन नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं ताकि इस वैश्विक महामारी को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से लक्षणयुक्त मरीजों के समुचित इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया की विभाग से निर्देश मिलते ही डेडिकेटेड वार्ड की सुविधा शुरू कराने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर सदर अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द डेडिकेटेड वार्ड की सुविधा बहाल की जा सके। सीएस ने बताया कि अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में 25 और कोविड केयर सेंटर में 10 बेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। वहां कोरोना संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। सभी सेंटर पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। उनकी निगरानी में संक्रमित मरीज रहेंगे। सीएस ने बताया कि डेडिकेटेड वार्ड में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा जिसमें कोरोना संक्रमण वायरस का लक्षण होगा लेकिन उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी। दरअसल, लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं कि रिपोर्ट निगेटिव है किन्तु, मरीजों की शारीरिक पीड़ा काफी गंभीर बनी हुई है। उनमें कोरोना के लक्षण भी मिल रहे हैं। वैसे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और उनका समुचित इलाज संभव हो सके इसी के लिए विभाग ने यह नई व्यवस्था शुरू की है।

chat bot
आपका साथी