प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने छोड़ा घर, ढूंढ रही पुलिस

लखीसराय। लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव निवासी प्रवीण सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:19 PM (IST)
प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने छोड़ा घर, ढूंढ रही पुलिस
प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने छोड़ा घर, ढूंढ रही पुलिस

लखीसराय। लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव निवासी प्रवीण सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार की प्रेम कहानी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। प्रदीप 20 अप्रैल से अपने घर से लापता है। घर वाले ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद प्रदीप के भाई गोविद कुमार ने गुरुवार को लखीसराय थाने में अपने भाई की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

दर्ज केस के साथ पुलिस को घर छोड़ने से पहले प्रदीप का लिखा हुआ एक पत्र भी मिला है। इसमें प्रदीप ने अपनी बेवफा प्रेमिका की प्रेम कहानी लिखते हुए खुद को असुरक्षित बताया है। लड़की की ओर से धमकी दिए जाने की भी बात कही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इसकी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता प्रदीप ने जिस लड़की पर आरोप लगाया है उसने भी कबैया थाना में आवेदन देकर प्रदीप पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। लापता प्रदीप ने अपने घर में छोड़ कर गए प्रेम पत्र में लिखा है कि वर्ष 2019 में हलसी थाना क्षेत्र के खैरमा गांव की एक लड़की के साथ वह पढ़ता था। एक साथ पढ़ते-पढ़ते दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के इतना करीब हो गए कि प्रदीप अपनी प्रेमिका का सारा खर्चा खुद करने लगा। प्रेमिका की पढ़ाई, कपड़े, मोबाइल सहित अन्य खर्च के लिए रुपये दिए। लड़की ने वादा किया था कि बिहार पुलिस में जब मेरी नौकरी लग जाएगी तो वह शादी कर लेगी। प्रदीप ने आरोप लगाया कि जब हाल ही में बिहार दारोगा की बहाली में उसकी प्रेमिका का भी चयन हो गया तो उसने अपना तेवर बदल लिया। वह प्रदीप को अपने से दूर करने लगी। प्रदीप जब उससे मिला तो उसकी बेवफाई देख उसका दिल टूट गया। इसी सदमे से नाराज प्रदीप अपने घर वालों को बिना कुछ बताए गायब हो गया है। इधर घर वाले परेशान हैं। पुलिस को अबतक प्रदीप का कोई सुराग नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी