कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, मिले 116 नए संक्रमित मरीज

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट जारी है। इस कारण संक्रमित मरीजों की संख्या ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:43 PM (IST)
कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, मिले 116 नए संक्रमित मरीज
कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, मिले 116 नए संक्रमित मरीज

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट जारी है। इस कारण संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को अप्रैल माह का रिकार्ड टूट गया। एक साथ सर्वाधिक 116 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अबतक कोरोना के एक्टिव कुल मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 720 पहुंच गई है। बुधवार को संक्रमित 38 लोगों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी भी कोरोना से संक्रमित 631 लोग अपने-अपने घरों में आइसोलेट है। धीरे-धीरे सदर अस्पताल लखीसराय में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक 12 संक्रमित भर्ती हुए हैं। संक्रमित नए मरीजों में विभिन्न बैंकों के कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, व्यवसायी, दुकानदार भी शामिल हैं। लखीसराय पीएचसी के हेल्थ मैनेजर निशांत राज ने बताया कि कोरोना जांच संक्रमित मिल रहे हैं। नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में 20 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों द्वारा जांच के दौरान अपना नाम पता नहीं दर्ज कराए जाने से विभाग को ट्रेसिग करने में काफी परेशानी हो रही है। बुधवार को भी एक संक्रमित के मोबाइल पर जब कॉल किया गया तो उसमें सदर अस्पताल लखीसराय ब्लड बैंक के एक कर्मी का मोबाइल नंबर पाया गया। जबकि संक्रमित व्यक्ति चानन प्रखंड का रहने वाला था। जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि सदर अस्पताल के एक कर्मी ने संक्रमित मरीज के मोबाइल नंबर के बदले अस्पताल के कर्मी का नंबर इंट्री कर दिया। इसी तरह शहर के कबैया मोहल्ले में एक संक्रमित युवक को जब विभाग ने कॉल कर जानकारी मांगी तो पाया कि संक्रमित युवक बाजार में घूमकर कोरोना फैला रहा है। उसके घर के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक के कई कर्मी संक्रमित हुए हैं। इसके अलावे शहर के वार्ड नंबर पांच में तीन, वार्ड नंबर 15 एवं 21 में एक-एक संक्रमित मिले हैं। सिविल कोर्ट लखीसराय के तीन और कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

chat bot
आपका साथी