वासंती दुर्गा पूजा : मंदिरों के खुले पट, देवी दर्शन कर रहे श्रद्धालु

जिले के ग्रामीण इलाके में मंगलवार से देवी मंदिरों का पट खुलना शुरू हो गया है। बड़हिया में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:20 PM (IST)
वासंती दुर्गा पूजा : मंदिरों के खुले पट, देवी दर्शन कर रहे श्रद्धालु
वासंती दुर्गा पूजा : मंदिरों के खुले पट, देवी दर्शन कर रहे श्रद्धालु

जिले के ग्रामीण इलाके में मंगलवार से देवी मंदिरों का पट खुलना शुरू हो गया है। बड़हिया में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे जबकि हलसी सहित अन्य इलाके में बुधवार को मंदिरों का पट खुलेगा। बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में वासंती दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार की रात को या देवी सर्वभूतेषु.. मंत्रोच्चारण के साथ मंदिरों के पट खुल गए। चैती नवरात्र की अष्टमी को मंदिर का पट खुलने के बाद बड़हिया बाइपास स्थित बड़ी चैती दुर्गा मंदिर, इंदुपुर स्थित सांस्कृतिक कला कुंज दुर्गा मंदिर, टाल क्षेत्र के शरमा टाल गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का दर्शन किया। कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को लेकर मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर बड़हिया में आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह बंद है। बड़हिया बाजार के शंकर मिल स्थित दुर्गा मंदिर में भी कोरोना को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलने से वातावरण भक्तिमय हो गया है। इसके साथ ही प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में तीन दिवसीय चैती दुर्गा पूजा समारोह शुरू हो गया है।

---

हलसी चार स्थानों पर दुर्गा पूजा मेला आयोजित हलसी : हलसी प्रखंड के चार गांवों में चैती दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। यहां बुधवार को मंदिर का पट खुलेगा। प्रखंड के गौरा, मतासी, खुरियारी एवं कैंदी गांव में वासंतिक नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने महा गौरी की पूजा की। बुधवार को नवमी एवं गुरुवार को दशमी को दुर्गा पूजा मेला लगेगा। पूजा समिति ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए माइकिग की है। मास्क लगाकर ही पूजा करने के लिए आने की अपील की है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बीडीओ प्रीतम आनंद, सीओ विवेक कुमार एवं थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र में गश्ती की।

chat bot
आपका साथी