बेकाबू हो रहा कोरोना, 90 और नए संक्रमित मिले

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:48 PM (IST)
बेकाबू हो रहा कोरोना, 90 और नए संक्रमित मिले
बेकाबू हो रहा कोरोना, 90 और नए संक्रमित मिले

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अबतक कोरोना के एक्टिव कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 642 पहुंच गई है। मंगलवार को संक्रमित 21 लोगों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी भी कोरोना से संक्रमित 631 लोग अपने-अपने घरों में आइसोलेट हैं। धीरे-धीरे सदर अस्पताल लखीसराय में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां कुल 10 लोगों का इलाज चल रहा है। तमाम दावे और तैयारी के बावजूद सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था का खामियाजा वहां भर्ती कोरोना के संक्रमित मरीजों एवं उनके स्वजनों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को अस्पताल में भर्ती एक बैंककर्मी के पिता का सही तरीके से इलाज और एक्स-रे किए रेफर कर दिया गया। इसकी शिकायत स्वजनों ने जब सिविल सर्जन से की तब उक्त मरीज का एक्स-रे कराया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके स्वजनों का कहना है सरकारी व्यवस्था मरीज की जान ले लेगी। मरीज को भर्ती करने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आते हैं। सीएस ने प्रभारी डीएस डॉ. विपिन कुमार को सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उधर मंगलवार को मिले 90 कोरोना संक्रमित मरीज कहां का है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग जुटाने में देर शाम तक हांफता रहा। विभाग की लचर व्यवस्था का हाल यह है कि एक दिन पुराने कोरोना बुलेटिन को भी अपडेट नहीं किया जाता है। मंगलवार को करीब पांच बजे डीपीएम खालिद हुसैन ने कोरोना बुलेटिन जारी किया जिसमें 19 अप्रैल को आए 90 संक्रमित मरीजों की जानकारी 20 अप्रैल की शाम को दी गई वो भी आधी अधूरी। यह हाल तब है जब कोरोना को लेकर एक विशेष टीम काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी