कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़

लखीसराय। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा मंदिरों में तमाम बंदिश और कोरोना संक्रमण के बढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:46 PM (IST)
कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़
कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़

लखीसराय। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा मंदिरों में तमाम बंदिश और कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे पर आस्था भारी पड़ी। मां दुर्गा की पूजा आराधना करने महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिए जाने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिला प्रशासन की ओर से कोई भी दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी दुर्गा मंदिरों के पास नजर नहीं आए। शहर के नया बाजार में श्री नवयुवक चैती दुर्गा मंदिर, गोपाल भंडार गली स्थित दुर्गा मंदिर, वनखंडी दुर्गा मंदिर नया बाजार, लाली पहाड़ी स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं माता महागौरी की पूजा-अर्चना कर खोईंचा भर कर सुख समृद्धि की कामना की। सबसे अधिक भीड़ नया बाजार में श्री नवयुवक चैती दुर्गा मंदिर के पास दिखी। मंदिर कमेटी ने बैरिकेडिग कर रखा है ताकि कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकें। बावजूद मंदिर के आगे मुख्य सड़क पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। प्रतिबंध के बावजूद मेला लगा हुआ था। पूजन सामग्री और फल की दुकानें सड़क पर सजी हुई थी। भीड़ में काफी संख्या में महिलाएं बिना मास्क पहने मंदिर में पूजा की। प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू रहने के बावजूद लोगों में न कोरोना का डर था न प्रशासन के आदेश से कोई मतलब। सारे नियम कानून पर आस्था भारी पड़ी। शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है। बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर के बाहर ही खड़े होकर भगवती की पूजा आराधना की। पर्व को लेकर बाजार में काफी भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को रामनवमी पर्व भी है। इसको लेकर भी लोग बाजार में खरीदारी करने घरों से निकले और खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी