हमेशा बरतें सावधानी, करें गाइडलाइन का पालन

लखीसराय। लखीसराय जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा तेजी से फैलता जा रहा है। संक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:26 PM (IST)
हमेशा बरतें सावधानी, करें गाइडलाइन का पालन
हमेशा बरतें सावधानी, करें गाइडलाइन का पालन

लखीसराय। लखीसराय जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कार्य कर रहा है लेकिन आम लोगों को सबसे अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिए दो गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सावधान करते हुए उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है। सिविल सर्जन ने बताया की सरकार के निर्देश पर 60 वर्ष की आयु वर्ग वाले बुजुर्गों तथा 45 से 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना रोधी टीका मुफ्त लगाया जा रहा है। बावजूद इस दौरान जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है। ---

बुखार आते ही कराएं कोरोना की जांच

सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि यदि बुखार आती है तो बिना समय गंवाए तुरंत ही कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए। यदि बिना टेस्ट कराए बुखार में पांच-छह दिन बीत जाते हैं तो संक्रमण का असर फेफड़ों पर पड़ना शुरू हो जाता है। इसलिए जांच कराते हुए सही समय पर इलाज शुरू होने से कोरोना को काबू में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि एक-दूसरे से कम से कम छह फीट की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर रखें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। बिना काम के घर से लोग नहीं निकलें। ---

संक्रमण से बचाव के लिए कराएं टीकाकरण

सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सुझाए गए सभी उपायों को ध्यान में रखना होगा। संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ टीकाकरण कराना आवश्यक है। बुजुर्ग व गंभीर बीमारों को स्वास्थ्य विभाग निश्शुल्क टीका लगा रहा है। टीकाकरण की व्यवस्था जिले में 20 जगहों पर की गई है ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि कोरोनारोधी टीका लगवा लिया जाए।

chat bot
आपका साथी