220 लोगों को लगा कोरोना का टीका

लखीसराय। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए वर्तमान में 45 साल से ऊपर उम्र के पु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:24 PM (IST)
220 लोगों को लगा कोरोना का टीका
220 लोगों को लगा कोरोना का टीका

लखीसराय। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए वर्तमान में 45 साल से ऊपर उम्र के पुरुष-महिला को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार की देखरेख में 220 लोगों को टीका दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र घोसैठ में शिविर का आयोजन किया गया।

---

रामगढ़ चौक पीएचसी की जांच में मिले 15 कोरोना संक्रमित

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 128 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 15 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि 14 व्यक्ति लखीसराय बाजार के निवासी हैं जबकि एक व्यक्ति डकरा गांव का रहने वाला है। सभी 14 संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया।

----

नाई सभा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर शोक

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : राष्ट्रीय नाई महा सभा की बड़हिया प्रखंड इकाई के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसादी ठाकुर का निधन हो गया है। मंगलवार को जगन्नानी धर्मशाला में प्रखंड अध्यक्ष सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनका निधन एक सप्ताह पूर्व जालंधर में हो गया था। वे विगत दो वर्षों से वहीं रह रहे थे। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दी मिनट का मौन रखा। इस मौके पर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. श्रीकांत ठाकुर, सचिव सीताराम ठाकुर, तुलसी ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नंद लाल ठाकुर, पवन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, रामलाल ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी