घोसैठ में अव्यवस्था के बीच टीकाकरण, डॉक्टर रहे नदारद

लखीसराय। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से लोग संक्रमण के दायरे में अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:32 PM (IST)
घोसैठ में अव्यवस्था के बीच टीकाकरण, डॉक्टर रहे नदारद
घोसैठ में अव्यवस्था के बीच टीकाकरण, डॉक्टर रहे नदारद

लखीसराय। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से लोग संक्रमण के दायरे में आते जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के बरियारपुर गांव में तीन दर्जन से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा भी क्षेत्र के कई गांव में संक्रमित मरीज मिले। अभयपुर के महा गांव में भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि विभाग ने की है। उक्त व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा कि वह मुंगेर में एटीएम का गार्ड था। वहीं वह संक्रमित हो गया है। संक्रमित होने के बाद वह गांव में अपने घर में ही रह रहा है। इधर महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए टीकाकरण की मांग बढ़ी है। वहीं टीका की उपलब्धता सीमित होने के कारण टीकाकरण के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र घोसैठ पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जा रही है। काफी संख्या में लोग टीकाकरण करवाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि भीड़ को संभालने के लिए अस्पताल में किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा शारीरिक दूरी के दायरे टूट रहे हैं। किसी भी तरह के एहतियात का पालन नहीं हो रहा। टीकाकरण की होड़ में भीड़ के बीच अव्यवस्था के कारण लोग संक्रमण के दायरे में आ सकते हैं। टीकाकरण के दौरान केंद्र पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। यदि किसी की तबीयत उस समय खराब हो जाए तो परेशानी हो सकती है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. डीके चौधरी ने पूछने पर सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात करने को कहा। वहीं प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ देख लेने की बात कही।

chat bot
आपका साथी