माता कालरात्रि की हुई पूजा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद खुले देवी के पट

लखीसराय। सोमवार को चैत्र नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:59 PM (IST)
माता कालरात्रि की हुई पूजा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद खुले देवी के पट
माता कालरात्रि की हुई पूजा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद खुले देवी के पट

लखीसराय। सोमवार को चैत्र नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा विधि विधान के साथ की गई। इसके बाद बेलभरणी पूजन, महानिशा पूजा की रस्म पूरी करने के बाद भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई। देर रात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। मंगलवार को महाष्टमी है। इस दिन महागौरी की पूजा होगी। बुधवार को महानवमी और रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। गुरुवार को कन्या पूजन, हवन पूजन एवं रात में प्रतिमा विसर्जन की जाएगी। गत वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा कोरोना संक्रमण के बीच मनाई जा रही है। पूजा समितियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुष्ठान पूरा करने को कहा गया है। जानकारी हो कि लखीसराय शहर में चार जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। शहर के बाजार समिति के नजदीक श्री नवयुवक चैती दुर्गा मंदिर, गोपाल भंडार गली स्थित दुर्गा मंदिर, वनखंडी दुर्गा मंदिर, नया बाजार एवं लाली पहाड़ी स्थित चैती दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ पंडितों ने माता कालरात्रि की पूजा की। इसके बाद भगवती की प्राण प्रतिष्ठा हुई तथा आरती पूजन की गई। भगवती मंदिर का पट खुलते ही दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में जय माता दी, दुर्गा मां की जयघोष गूंजने लगी। भक्तों ने नतमस्तक होकर भगवती से सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है ऐसे में दुर्गा मंदिरों में कोई भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं करेंगे। नया बाजार में चैती दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा दुर्गा प्रतिमा से करीब 30 फीट दूरी पर बैरिकेडिग कराई गई है। मुख्य सड़क किनारे से ही श्रद्धालु देवी का दर्शन कर पूजा आराधना करेंगे। मंदिर में भीड़ लगाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी