मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश

लखीसराय। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिले के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:23 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश

लखीसराय। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना की गहन समीक्षा की। तीन घंटे से अधिक समय तक मुख्यमंत्री ने जिला वार कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। डीएम-एसपी ने लखीसराय जिले में कोरोना की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। सीएम ने निर्देशित किया कि अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाएं ताकि संक्रमण का दायरा नहीं बढ़े। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जहां भी ऑक्सीजन की कमी है उसे अविलंब पूरा कर लें। संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन निगरानी रखने और उन्हें समय पर दवा उपलब्ध कराने को कहा। सीएम ने डीएम-एसपी को कोरोना नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा। खासकर मास्क जांच तेज करने को कहा। सीएम ने अधिकारियों से ट्रेन से आने वाले प्रत्येक प्रवासियों का एंटीजन टेस्ट कराने को कहा तथा संक्रमित प्रवासियों को 14 दिन तक आइसोलेशन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। सीएम ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान कर उसकी भी कोरोना जांच कराने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सुशील कुमार, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी