सोलर लाइट से जगमग होगा श्रृंगीऋषि धाम व ज्वलप्पा स्थान

लखीसराय। शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:14 PM (IST)
सोलर लाइट से जगमग होगा श्रृंगीऋषि धाम व ज्वलप्पा स्थान
सोलर लाइट से जगमग होगा श्रृंगीऋषि धाम व ज्वलप्पा स्थान

लखीसराय। शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर, सीएस डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी, एडीएम इबरार आलम, डीपीएम जीविका अनिता कुमारी, डीपीओ आइसीडीएस कुमारी अनुपमा, डीईओ संजय संजय कुमार सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा गोपाल कृष्ण के अलावा और सूर्यगढ़ा व चानन के सीओ मौजूद थे। बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत चयनित नक्सल प्रभावित चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कई निर्णय लिए गए। चानन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थल ज्वालप्पा स्थान, श्रृंगीऋषि धाम एवं कुंदर बराज पर सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। वैसे विद्यालय जहां खेल मैदान उपलब्ध है वहां मैदान के किनारे बैठने के लिए सीमेंटेड सीट और लाइटिग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। डीएम ने ज्वालप्पा स्थान के पास सामुदायिक भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए सीओ को भूमि चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पहाड़ी इलाकों के राजघाट कोल, बांकुरा, कानिमोह, हनुमान थान आदि गांव के सरकारी विद्यालय को एक ही भवन में शिफ्ट कर समेकित रूप से पढ़ाई की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराने पर चर्चा की गई। डीएम ने एसपी के प्रस्ताव को सही बताते हुए डीईओ से इस संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा। बैठक में नक्सल पुलिस थानों को सीसीटीवी से लैस करने, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा में बेंच डेस्क और अन्य फर्नीचर उपलब्ध कराने, उच्च विद्यालय कुंदर की चहारदीवारी कराने, पंचायत सरकार भवन की घेराबंदी कराने, स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए 50 लाख की लागत से एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण कराने पर सहमति बनी। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता द्वारा समिति सदस्यों को बताया गया कि चालू वर्ष में सरकार से योजना मद में 20 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। चानन सीओ को 33 और सूर्यगढ़ा सीओ को 39 योजना की सूची दी गई है लेकिन अबतक भूमि चयन कर एनओसी नहीं मिला है। डीएम ने दोनों सीओ को सरकारी जमीन खोजने को कहा ताकि योजना को धरातल पर उतारा जा सके।

chat bot
आपका साथी