नंदनामा से 30 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनामा गांव से दो थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:55 PM (IST)
नंदनामा से 30 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नंदनामा से 30 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनामा गांव से दो थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 30 कार्टन शराब बरामद किया है। एक नई मैजिक गाड़ी पर भूसा के अंदर छिपाकर शराब झारखंड के गिरिडीह से लाई गई थी। डिलिवरी से पहले पुलिस ने पहुंचकर शराब को जब्त करते तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविद कुमार एवं हलसी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के साथ पुलिस बल थे। नंदनामा में इससे पहले भी शराब की खेप के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह गांव शराब तस्करी का हब बनता जा रहा है। लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने रामगढ़ चौक थाना में प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी सुशील कुमार को सूचना मिली थी कि एक नई मैजिक गाड़ी से शराब शरमा रोड होकर नंदनामा गांव जाने वाली है। इसी सूचना पर रामगढ़ चौक एवं हलसी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सफलतापूर्वक डिलिवरी से पहले ही शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मैजिक गाड़ी पर भूसा रखा था। उसे हटाने पर नीचे 30 कार्टन शराब रखी थी। इसमें झारखंड निर्मित पांच कार्टन रॉयल चैलेंज एवं 25 कार्टन इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब थी। आशंका है कि डुप्लीकेट स्टीकर साट कर शराब यहां लाई गई है। इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के शरमा गांव निवासी हरि शंकर सिंह के पुत्र पैर से दिव्यांग धनंजय कुमार के अलावा जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत सोनो गांव निवासी पंचानंद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार एवं सोनो थाना के ही चुरहेथ गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह शराब किसकी मांग पर यहां डिलिवरी के लिए लाई गई थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ चौक एवं हलसी के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी