अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिले बेहतर इलाज : डीएम

लखीसराय। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:51 PM (IST)
अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिले बेहतर इलाज : डीएम
अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिले बेहतर इलाज : डीएम

लखीसराय। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जिलाधिकारी को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और संक्रमितों को बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद शुक्रवार को एक बार फिर डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार ने सदर अस्पताल लखीसराय का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का आकलन किया। इस दौरान सीएस डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी, डीआइओ डॉ. अशोक कुमार भारती, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती भी मौजूद थे। डीएम एवं एसपी सबसे पहले कोरोना जांच सेंटर पर गए। वहां लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। एसपी ने मौजूद लोगों को डांट फटकार लगाते हुए दूरी बनाकर खड़ा रहने की हिदायत दी। डीएम-एसपी के हटते ही फिर से भीड़ लग गई। डीएम ने अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के रखने के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ वेंटिलेटर के लिए तैयार छह बेड का भी जायजा लिया। डीएम ने अस्पताल के पहले तल पर संचालित कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने के बाद इसे पुरुष वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। पुरुष वार्ड में संक्रमित मरीजों को रखने के बदले उसे टीकाकरण वाले तल पर शिफ्ट करने का आदेश दिया। डीएम-एसपी ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया कि कोरोना मरीज भर्ती होने के बाद बाहर निकले नहीं और भागे नहीं इसके लिए प्रवेश और निकास द्वार पर लोहे का ग्रिल लगाएं। डीएम ने सिविल सर्जन को संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक दवाओं का पैकेट तैयार रखने, कोरोना जांच की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज के साथ सभी सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी