जिले में 39,000 लोगों ने अबतक लिया कोरोना का टीका

लखीसराय। सरकार ने 30 अप्रैल तक 45 से ऊपर आयु के लोगों को कोरोना का टीका लेने की तिथि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:38 PM (IST)
जिले में  39,000 लोगों ने अबतक लिया कोरोना का टीका
जिले में 39,000 लोगों ने अबतक लिया कोरोना का टीका

लखीसराय। सरकार ने 30 अप्रैल तक 45 से ऊपर आयु के लोगों को कोरोना का टीका लेने की तिथि तय की है। शुक्रवार तक जिले में 45 वर्ष से ऊपर के 39,000 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है। हालांकि पर्याप्त मात्रा में टीका की उपलब्धता नहीं हो पाने के कारण टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिला अंतर्गत चयनित 17 टीका केंद्र बंद रहा है क्योंकि पटना से टीका उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में टीका का वायल उपलब्ध रहा। शाम तक करीब सौ लोगों ने पहला और दूसरा डोज का टीका लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया और हलसी में भी टीकाकरण कार्य जारी रहा। बाकी अन्य सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नहीं हुआ। डीआइओ डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे दिन भी पटना से टीका का वायल नहीं उपलब्ध कराया गया।

---

टीकाकरण 10 से 15 अप्रैल तक का हाल

10 अप्रैल - 2,023

11 अप्रैल - 1,193

12 अप्रैल - 1,163

13 अप्रैल - 329

14 अप्रैल - 1,349

15 अप्रैल - 850

----

जिले अबतक हुआ टीकाकरण का आंकड़ा

प्रथम चरण- हेल्थ वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी - 3,486

दूसरा डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी - 2,909

---

दूसरा चरण - फ्रंटलाइन वर्कर

प्रथम डोज - 2,711

दूसरा डोज - 1,710

---

तीसरा चरण - 60 वर्ष से ऊपर

प्रथम डोज - 18,529

दूसरा डोज - 1,076

---

चौथा चरण - 45 वर्ष से ऊपर

प्रथम डोज - 8,119

दूसरा डोज - 208

chat bot
आपका साथी