गर्मी दे रही दस्तक, खराब चापाकल की नहीं हुई मरम्मत

लखीसराय। गर्मी शुरू होने से पहले लखीसराय के जिलाधिकारी ने पीएचईडी के तकनीकी दल को गांवो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:04 PM (IST)
गर्मी दे रही दस्तक, खराब चापाकल की नहीं हुई मरम्मत
गर्मी दे रही दस्तक, खराब चापाकल की नहीं हुई मरम्मत

लखीसराय। गर्मी शुरू होने से पहले लखीसराय के जिलाधिकारी ने पीएचईडी के तकनीकी दल को गांवों के लिए रवाना किया था। हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना करने के पीछे का मकसद खराब चापाकलों की मरम्मत करना था ताकि लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो। अब जबकि गर्मी दस्तक दे चुकी है और पेयजल की समस्या गंभीर बनती जा रही है फिर भी खराब चापाकलों की मरम्मत नहीं हो सकी। हालांकि पीएचईडी हर साल की तरह इस बार भी खराब चापाकलों की मरम्मत कर देने की कागजी रिपोर्ट बनाकर अपनी पीठ थपथपा रहा होगा। इस संबंध में जब पीएचईडी के सहायक एवं कनीय अभियंता से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो दोनों का नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया बताया। बीडीओ प्रतीम आनंद से जब इस समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण उनके पास खराब चापाकल की मरम्मत करने का आवेदन दें उसे ठीक कराया जाएगा। जबकि गर्मी शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने खराब सरकारी चापाकलों का सर्वे किया था। उसकी सूची के अनुसार खराब चापाकलों की मरम्मत पीएचईडी को कराना था। बावजूद अब तक ऐसा होता कहीं नहीं दिख रहा है। गुरुवार को कैंदी पंचायत के कैंदी गांव निवासी लल्लू साव, प्रमोद राम, भरत कुमार, अशोक राम, प्रेमी राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोला स्थित भवानी राम के घर के निकट का चापाकल करीब तीन वर्ष से अधिक समय से खराब है। कई बार विभाग से लेकर बीडीओ तक को जानकारी दी गई लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। सिंहपुर मुशहरी में राजेश मांझी, झपसी मांझी घर के निकट का सरकारी चापाकल भी खराब है। वहां भी ग्रामीणों ने यही शिकायत की।

chat bot
आपका साथी