15 टीका केंद्र रहे बंद, पांच जगहों पर हुआ टीकाकरण

लखीसराय। कोरोना टीका की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण जिले में टीकाकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:50 PM (IST)
15 टीका केंद्र रहे बंद, पांच जगहों पर हुआ टीकाकरण
15 टीका केंद्र रहे बंद, पांच जगहों पर हुआ टीकाकरण

लखीसराय। कोरोना टीका की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण जिले में टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को सदर अस्पताल लखीसराय सहित मात्र पांच जगहों पर ही टीकाकरण हुआ जबकि 15 टीका केंद्र बंद रहा। इस कारण ग्रामीण अंचलों में काफी संख्या में लोग बिना टीका लगाए वापस लौट गए। गुरुवार की शाम तक टीका के जो भी वायल उपलब्ध थे वह भी समाप्त हो गया। अगर शुक्रवार की सुबह तक पटना से टीका नहीं पहुंचा तो एक बार फिर से टीकाकरण कार्य बंद हो जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि कोरोना टीका की डिमांड पहले से ही की जा चुकी है। जैसे ही प्राप्त होगा उसे तुरंत केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीआइओ ने बताया कि गुरुवार को सदर अस्पताल लखीसराय, पीएचसी रामगढ़ चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा, पीएचसी बड़हिया और हलसी में टीकाकरण हुआ। शेष जगहों पर टीका नहीं रहने के कारण केंद्र बंद रहा। सदर अस्पताल लखीसराय में टीका लेने वालों की भीड़ लगी रही। आम लोगों के अलावे एसएसबी के जवानों ने भी टीका लिया और कोरोना की जांच कराई।

----

जिले में इन जगहों पर नहीं मिला कोरोना का टीका

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीसराय, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभयपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कजरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहाडीह, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछियाना, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरहट, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौमा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेरुआ पुरसंडा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसामा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसैठ एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कैंदी।

chat bot
आपका साथी