मेष राशि में सूर्य का प्रवेश, स्वास्थ्य के लिए काफी अहम

लखीसराय। बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 24 स्थित प्रतिभा चयन एकता मंच के कार्यालय में बुधवार को ज्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:01 PM (IST)
मेष राशि में सूर्य का प्रवेश, स्वास्थ्य के लिए काफी अहम
मेष राशि में सूर्य का प्रवेश, स्वास्थ्य के लिए काफी अहम

लखीसराय। बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 24 स्थित प्रतिभा चयन एकता मंच के कार्यालय में बुधवार को ज्योतिष व कर्मकांड के जानकार सह प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष शिक्षक पीयूष कुमार झा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से सूर्य अपने उच्च राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं जहां वे 14 मई तक रहेंगे। यह समय आरोग्यता व सूर्योपासना के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ब्रह्मांड में सूर्य को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है तथा संसार में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य ही है। मेष राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही उसकी गरमी काफी तेजी से बढ़ती है। हमें सूर्य की अथाह ऊर्जा का सदुपयोग कर आरोग्यता का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही उसकी आराधना करने से सूर्य की ऊर्जा का अद्भुत लाभ मनुष्य को प्राप्त होता है। जिसकी जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति नीच हो उसके लिए इस समय एक माह लगातार सूर्योपासना करना लाभदायक है। सूर्य की ऊर्जा का समुचित लाभ लेने के लिए एक माह के दौरान सूर्योदय से पूर्व उठना, उगते हुए सूर्य को नमस्कार करना, जल अर्पित करना, आक के पौधे की पूजा, गाय के घी और आक की लकड़ी का हवन, गेहूं और गुड़ का दान, माणिक्य धारण करना, लाल वस्त्र पहनना तथा सूर्य नमस्कार व्यायाम मंत्र सहित करना लाभदायक है। खासकर विद्यार्थी वर्ग सूर्य नमस्कार तथा सूर्यभेदी प्राणायाम के माध्यम से अपनी मेधा शक्ति को बढ़ा सकते हैं। झा ने आगे कहा कि एक महीने का यह समय काफी अमूल्य है जिसमें मनुष्य अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत कर अपना जीवन सफल बना सकता है। सूर्य की ऊर्जा का संग्रह करने से वर्ष भर आरोग्यता का आनंद लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी