जिले को मिली 256 वायल वैक्सीन, शुरू हुआ टीकाकरण

लखीसराय। 24 घंटे बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को जिले को मात्र 256 वायल कोरोना वैक्सीन उप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:58 PM (IST)
जिले को मिली 256 वायल वैक्सीन, शुरू हुआ टीकाकरण
जिले को मिली 256 वायल वैक्सीन, शुरू हुआ टीकाकरण

लखीसराय। 24 घंटे बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को जिले को मात्र 256 वायल कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया है। इसे जिला अंतर्गत चिह्नित टीका केंद्रों पर भेजा गया और टीकाकरण शुरू किया गया। हालांकि जिले में वैक्सीन खत्म होने और टीकाकरण बंद हो जाने के कारण बुधवार को टीका केंद्रों पर टीका लेने वाले लोगों की भीड़ में कमी रही। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि डिमांड के अनुसार जिले को वैक्सीन नहीं मिली है। कुल 256 वायल वैक्सीन प्राप्त हुई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा को 50 वायल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसैठ को 20 वायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया को 15 वायल, रेफरल अस्पताल बड़हिया को 40 वायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीसराय को 25 वायल, सदर अस्पताल लखीसराय को 66 वायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक को 15 वायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी को 25 वायल वैक्सीन दी गई है। सदर अस्पताल लखीसराय में सुबह 11 बजे तक करीब 90 लोगों ने वैक्सीन लिया। इसके बाद भीड़ गायब हो गई। शाम तक इक्का-दुक्का लोग आकर टीका लिया। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीसराय पर सुबह 10 बजे से ही टीका लेने लोग पहुंचने लगे। इस केंद्र पर 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन ली। अगर गुरुवार तक जिले को और वैक्सीन नहीं मिली तो टीकाकरण कार्य एक बार फिर से बंद हो जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि वैक्सीन की डिमांड की गई है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोग जिन्होंने अबतक टीका नहीं लिया है वे अपने नजदीक के सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी