सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने की पीपल पेड़ की पूजा

लखीसराय। सोमवार को जिले भर में सोमवती अमावस्या मनाई गई। महिलाओं ने अपने सुहाग और सुख समृद्धि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:48 PM (IST)
सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने की पीपल पेड़ की पूजा
सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने की पीपल पेड़ की पूजा

लखीसराय। सोमवार को जिले भर में सोमवती अमावस्या मनाई गई। महिलाओं ने अपने सुहाग और सुख समृद्धि के लिए पीपल पेड़ के फेरे लगाए। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में भी आस्था भारी पड़ती नजर आई। बिना मास्क लगाए और शारीरिक दूरी को भुलाकर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पूजा की। सोमवती अमावस्या का काफी महत्व रहने के कारण सभी पीपल पेड़ के पास भीड़ लगी रही। सुबह से ही महिलाओं ने परंपरा के अनुसार नए वस्त्र धारण कर पीपल पेड़ की विधि विधान के साथ पूजा की। पेड़ में लाल धागे बांधकर फेरे लगाए। इसके बाद भगवान की कथा सुनी। शहर के पूर्वी कार्यानंद नगर बिजली ऑफिस के नजदीक, चितरंजन रोड में पीबी हाई स्कूल के नजदीक, वार्ड नंबर 14 मारवाड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर 12 नया टोला, संतर मोहल्ला, नया बाजार अष्टघटी तालाब स्थित मंदिर सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में जगह-जगह पीपल के पेड़ की पूजा करने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही। महिलाओं ने पीपल पेड़ की पूजा करने के बाद पेड़ के नीचे भगवान की कथा सुनी और पंडितों को दान पुण्य किया। शहर के पुरानी बाजार में सुभाष चौक स्थित पीपल पेड़ के पास महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही। पंडित रमेश पांडेय ने कथा सुनाई। जिले के सूर्यगढ़ा, कजरा, मेदनी चौकी, पिपरिया, पीरी बाजार, हलसी, रामगढ़ चौक, हलसी, बड़हिया, चानन में भी इस कारण महिलाओं में उत्साह रहा।

chat bot
आपका साथी