कोरोना टीकाकरण हुआ बंद, खत्म हुआ वैक्सीन

लखीसराय। जिले में चौथे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:17 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण हुआ बंद, खत्म हुआ वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण हुआ बंद, खत्म हुआ वैक्सीन

लखीसराय। जिले में चौथे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण टीका लेने वालों की संख्या भी बढ़ी है। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित जिले के सभी 20 टीका केंद्रों पर वैक्सीन नहीं रहने के कारण टीकाकरण नहीं हुआ। सूर्यगढ़ा और रामगढ़ चौक प्रखंड में सोमवार से ही टीकाकरण कार्य बंद है। मंगलवार को सदर अस्पताल, पीएचसी पिपरिया और हलसी में कुछ बचा हुआ वैक्सीन वायल से कुछ लोगों ने टीका लिया। इसके बाद यहां भी टीकाकरण बंद कर दिया गया। सदर अस्पताल से दर्जनों लोग टीका लिए बगैर लौट गए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि लखीसराय सहित राज्यभर में टीका की कमी के कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले के लिए 3000 वैक्सीन की वायल की डिमांड राज्य स्वास्थ्य समिति से की गई है। बुधवार की सुबह जिले को कम से कम 200 वायल मिलने की उम्मीद है। डीआइओ ने बताया कि जिले में अबतक करीब 36,230 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है। 30 अप्रैल तक 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। अबतक 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु तक के 7,119 लोगों ने पहला डोज लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के वैसे फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है वे भी टीका केंद्र पर जाकर वैक्सिग ले सकेंगे।

----

जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति पर एक नजर

प्रथम चरण - हेल्थ वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी - 3,484

दूसरा डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी - 2,887

---

दूसरा चरण - फ्रंटलाइन वर्कर

प्रथम डोज - 2,600

दूसरा डोज - 1,652

---

तीसरा चरण - 60 वर्ष से ऊपर

प्रथम डोज - 17,535

दूसरा डोज - 790

---

चौथा चरण - 45 वर्ष से ऊपर

प्रथम डोज - 7,119

दूसरा डोज - 163

chat bot
आपका साथी