बैंक कर्मी ऋषिदेव हत्याकांड के विरोध में भिड़हा चौक पर दो घंटे जाम रहा एनएच 80

बुधवार की देर शाम बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूर्यगढा के कैशियर ऋषिदेव कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के दूसरे दिन भिड़हा चौक पर लोगों ने मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 को जाम कर दिया। मृतक बैंक कर्मी का घर भिड़हा गांव में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 11:26 PM (IST)
बैंक कर्मी ऋषिदेव हत्याकांड के विरोध में भिड़हा चौक पर दो घंटे जाम रहा एनएच 80
बैंक कर्मी ऋषिदेव हत्याकांड के विरोध में भिड़हा चौक पर दो घंटे जाम रहा एनएच 80

लखीसराय। बुधवार की देर शाम बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूर्यगढा के कैशियर ऋषिदेव कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के दूसरे दिन भिड़हा चौक पर लोगों ने मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 को जाम कर दिया। मृतक बैंक कर्मी का घर भिड़हा गांव में है। सूर्यगढ़ा से ड्यूटी करके अपने घर आने के दौरान ही उनकी हत्या गोली मारकर रास्ते में एनएच 80 पर 70 नंबर पुल पर कर दी गई थी। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वजनों को शव सौंपे जाने के बाद गांव में कोहराम मच गया और काफी संख्या में लोग शव लेकर एनएच पर आकर भिड़हा चौक को जाम कर दिया। करीब दो घंटे के बाद एएसपी अभियान अमृतेश कुमार एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटाने के लिए राजी किया। जाम के दौरान मुंगेर जा रहे एसएसबी के कमांडर राजू यादव भी फंसे रहे। इससे पहले मेदनी चौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप और सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने भी लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जिन पर मृतक के स्वजनों का आरोप है वह पकड़ी गई है। मृतक की पहली पत्नी नूतन मेहता पुलिस हिरासत में है। यह सुनने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। जानकारी के अनुसार ऋषिदेव कुमार बुधवार की शाम बैंक से 7:10 बजे निकले और स्कूटी से अपने घर भिड़हा जा रहे थै। इसी दौरान अपराधियों ने 70 नंबर पुल से आगे उसे अपने कब्जे में कर लिया और सड़क से नीचे ले जाकर पीठ में गोली मार दी। घटना के पीछे मृतक की पहली पत्नी का हाथ होने के स्वजनों के आरोप के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। नूतन मेहता सूर्यगढ़ा सीएचसी में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी