घोसैठ से तस्कर फरार, 25 बोतल शराब व बाइक जब्त

होली का त्योहार अब निकट है। ऐसे में शराब के कद्रदान की प्यास बुझाने और मुनाफाखोरी के धंधे को चमकाने के लिए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 06:41 PM (IST)
घोसैठ से तस्कर फरार, 25 बोतल शराब व बाइक जब्त
घोसैठ से तस्कर फरार, 25 बोतल शराब व बाइक जब्त

लखीसराय। होली का त्योहार अब निकट है। ऐसे में शराब के कद्रदान की प्यास बुझाने और मुनाफाखोरी के धंधे को चमकाने के लिए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। होली को शराब में डूबाने की भरपूर तैयारी की जा रही है। होली में बड़े पैमाने पर खपत और इसे सहजता से उपलब्ध कराने के लिए शराब की खेप लगातार मंगाई जा रहा है। खासकर पीरी बाजार क्षेत्र में शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ी गई है। शुक्रवार की रात तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर घोसैठ की ओर जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा किया। पुलिस को आते देख तस्कर स्थानीय निवासी मदारी सिंह के घर के समीप शराब को झाड़ी में फेंक बाइक छोड़ कर भाग निकला। चौकीदार की जांच में शराब तस्कर की पहचान मदारी सिंह के पुत्र बिपुल कुमार के रूप की गई। पुलिस ने झाड़ी से स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल की चौदह बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की चार बोतल एवं ओल्ड मोंक की 750 एमएल की सात बोतल सहित कुल 25 बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने अनुमान लगाया कि वहां पूर्व में भी शराब को छिपा कर रखा जा रहा था। पुलिस ने मौके से बाइक को भी जब्त कर लिया। उक्त बाइक का चेसिस नंबर घिसा हुआ है। पीरी बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि मदारी सिंह के पुत्र बिपुल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शराब तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी