डीएवी ने कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास शुल्क किया माफ

लखीसराय। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में कोरोना काल अवधि में कई तरह के शुल्क लेने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:08 PM (IST)
डीएवी ने कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास शुल्क किया माफ
डीएवी ने कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास शुल्क किया माफ

लखीसराय। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में कोरोना काल अवधि में कई तरह के शुल्क लेने का विरोध करने की लड़ाई में अभिभावकों की जीत हुई है। प्रबंधन अब मासिक शिक्षण शुल्क को छोड़कर कंप्यूटर शुल्क 55 रुपये, स्मार्ट क्लास 100 रुपये, छात्र फंड के नाम पर पांच रुपये नहीं लेगा। प्रबंधन ने इसे माफ कर दिया है। यानी कोरोना काल के अप्रैल 20 से मार्च 21 तक 12 माह में कुल 1,920 रुपये का भुगतान अब नहीं करना होगा। विद्यालय का वर्गवार संशोधित मासिक शुल्क जो निर्धारित किया गया है उसे भुगतान करना होगा। गुरुवार को डीएवी बेगूसराय जोन के सहायक निदेशक केके सिन्हा द्वारा स्थानीय अभिभावकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। हालांकि अभिभावकों ने सहायक निदेशक के समक्ष वर्ष 2019-20 में निर्धारित शिक्षण शुल्क को यथावत रखने तथा वर्ष 2020 का अप्रैल, मई एवं जून माह का फीस नहीं लेने की मांग की लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। बैठक में सहायक निदेशक के अलावा भागलपुर डीएवी के प्राचार्य आरसी शर्मा, जमुई डीएवी के प्राचार्य रामकुमार, लखीसराय डीएवी के प्राचार्य प्रशांत गिरी भी मौजूद थे। स्थानीय अध्यापकों ने सामूहिक रूप से सहायक निदेशक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा वार्षिक शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लेने, नियत समय पर शिक्षकों का स्थानांतरण करने एवं विद्यालय प्रबंध समिति में अभिभावकों को शामिल करने की मांग की गई। सहायक निदेशक केके सिन्हा ने कहा कि डीएवी प्रबंधन द्वारा पुनर्नामांकन के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह शुल्क वार्षिक शुल्क कहलाता है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रबंधन शुल्क का निर्धारण करती है। वार्षिक शुल्क एवं शिक्षण शुल्क में कटौती की मांग उन्होंने कहा कि इस मामले में वरीय प्रबंधन से बात करेंगे। कोरोना काल की फीस में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास के नाम पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधन विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों के साथ है। सहायक निदेशक ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ भी अलग से बैठक की। विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने सहित अन्य कई बिदुओं पर मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी