दस वर्षों में गंगा पहनेगी वृक्षों की माला : कर्नल मनोज

लखीसराय। निर्मल अविरल स्वच्छ गंगा के लिए अतुल्य गंगा मिशन के तहत भारत के पूर्व सैनिकों का दल ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:06 PM (IST)
दस वर्षों में गंगा पहनेगी वृक्षों की माला : कर्नल मनोज
दस वर्षों में गंगा पहनेगी वृक्षों की माला : कर्नल मनोज

लखीसराय। निर्मल अविरल स्वच्छ गंगा के लिए अतुल्य गंगा मिशन के तहत भारत के पूर्व सैनिकों का दल गुरुवार को बड़हिया पहुंचा। मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर के भक्त श्रीधर सेवाश्रम में गंगा जागृति मंच बड़हिया ने दल का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। दल के साथ मुंगेर के 22 एवं बड़हिया के 23 एनसीसी कैडेट साथ चल रहे थे। पद यात्रा दल के सदस्य पूर्व कर्नल मनोज ने बताया कि यह गंगा परिक्रमा दो हजार वर्ष में पहली बार की जा रही है। इसके फाउंडर मेंबर गोपाल शर्मा एवं कर्नल हेम लोहमी हैं। इसके लिए हम सभी सदस्यों को 9 माह का प्रशिक्षण पूर्व जनरल क्रूज ने दिया है। 15 दिसंबर को हमारा 25 सदस्यीय दल पूर्व कर्नल माइक के नेतृत्व में प्रयागराज से निकला है। गंगा के एक किनारे से 31 जनवरी को गंगासागर पहुंचकर वहां से दूसरे किनारे से वापस लौट रहा है। टीम में 20 सदस्य साथ चल रहे हैं। यह यात्रा 222 दिनों की है। आगामी 15 मई को गोमुख पहुंचना है वहां से वापस प्रयागराज 10 अगस्त को पहुंचकर समापन होगा। टीम के साथ एक प्रदूषण मापन दल चल रहा है जो हर 10-12 किलोमीटर पर गंगा पानी का जांच कर रहा है। गंगा में गिरने वाले नाले को चिह्नित भी कर रहा है। दूसरा दल वृक्ष माल टीम है जो गंगा के किनारे किनारे पौधारोपण कर रही है। अभी तक टीम ने विभिन्न प्रकार का 45 हजार पौधा लगाया है। जबकि 18 हजार पौधा लोगों को लगाने के लिए दान दिया है। आने वाले 10 वर्षों में गंगा वृक्षों की माला पहनेगी। इस मौके पर अशोक प्रसाद सिंह, डॉ. रामानंद सिंह, श्यामनंदन सिंह, वार्ड आयुक्त अमित कुमार, प्रवीण कुमार झुन्नू, चंदन कश्यप, शिवबालक सिंह, कृष्णनंदन सिंह, संजीव कुमार, स्वामी प्रेमतीर्थ, नंदन कुमार, हवलदार आकाश दीप सिंह, राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी