फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार

लखीसराय। पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर विगत पांच वर्षों से नियोजित शिक्षकों के नियोजन संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:08 PM (IST)
फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार
फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार

लखीसराय। पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर विगत पांच वर्षों से नियोजित शिक्षकों के नियोजन संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी जिले की कई नियोजन इकाई द्वारा निगरानी को जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। सरकार ने फोल्डर जमा नहीं करने और विभागीय पोर्टल पर प्रमाण पत्रों को अपलोड नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। विभाग के इस फरमान से एक बार फिर से जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। गुरुवार को शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना महेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में डीपीओ ने प्रखंडवार नियोजित शिक्षकों के प्राप्त फोल्डर एवं अन्य प्रमाण पत्रों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि अभी भी बहुत सारी नियोजन इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों का फोल्डर एवं प्रमाण पत्र निगरानी जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। नाराजगी जताते हुए डीपीओ ने हिदायत दिया दी कि विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई हो इससे पहले आप सभी नियोजन इकाई से समन्वय बनाकर संबंधित शिक्षकों का फोल्डर एवं अन्य नियोजन अभिलेख अविलंब उपलब्ध करा दें। समीक्षा में यह भी सामने आया कि पूर्व में शिक्षा विभाग के निगरानी कोषांग द्वारा सभी बीईओ को कई बार पत्राचार करके संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था लेकिन किसी बीईओ ने उस पर संज्ञान नहीं लिया। जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले में 1,129 नियोजित शिक्षक की नौकरी पर तलवार लटक गया है। इसमें 291 नियोजित शिक्षकों का अब तक नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया है। इसके अलावा 838 नियोजित शिक्षकों का मेधा सूची सहित अन्य अभिलेख नियोजन इकाई द्वारा जमा नहीं किया गया है। ----

किस प्रखंड से कितने शिक्षकों का नहीं मिला फोल्डर

चानन प्रखंड - कुल कार्यरत शिक्षक : 416 जमा फोल्डर : 193 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त : 223 शिक्षकों की मेधा सूची अप्राप्त : 238

---

हलसी प्रखंड - कुल कार्यरत शिक्षक : 465 जमा फोल्डर : 426 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त : 39

शिक्षकों का मेधा सूची अप्राप्त : 158

---

पिपरिया प्रखंड कुल कार्यरत शिक्षक : 147 जमा फोल्डर : 146 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त : 01 शिक्षकों की मेधा सूची अप्राप्त : 13

----

लखीसराय प्रखंड कुल कार्यरत शिक्षक : 460 जमा फोल्डर : 433 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त : 27 शिक्षकों की मेधा सूची अप्राप्त : 101

---

रामगढ़ चौक प्रखंड कुल कार्यरत शिक्षक : 253 जमा फोल्डर : 252 शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त : 01 शिक्षकों की मेधा सूची अप्राप्त : 26

chat bot
आपका साथी