चालू वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ का लक्ष्य हासिल करेगा निबंधन विभाग

लखीसराय। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला निबंधन विभाग अपने 38 करोड़ रुपये के लक्ष्य हासिल कर ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:29 PM (IST)
चालू वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ का लक्ष्य हासिल करेगा निबंधन विभाग
चालू वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ का लक्ष्य हासिल करेगा निबंधन विभाग

लखीसराय। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला निबंधन विभाग अपने 38 करोड़ रुपये के लक्ष्य हासिल कर लेने का दावा किया है। कोरोना के चलते संपूर्ण लॉकडाउन में जमीन निबंधन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अनलॉक के दौरान जमीन निबंधन कार्य में गति आई है। निबंधन विभाग चालू वित्तीय वर्ष के बीते नौ माह में 38 करोड़ रुपये लक्ष्य के विरुद्ध 60 प्रतिशत राजस्व हासिल कर चुका है। जिला निबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार बसाक के मुताबिक अब तक पांच हजार एक सौ जमीन का निबंधन डीड हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है। अपना टारगेट हासिल के लिहाज से सूबे में लखीसराय जिला सबसे अव्वल है। कोरोना संक्रमण के दौरान चार महीने तक निबंधन कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा था। अनलॉक के दौरान जुलाई माह से धीरे-धीरे निबंधन कार्य पटरी पर लौट आई है। निबंधन विभाग द्वारा माह दिसंबर 2020 तक निर्धारित टारगेट 26 करोड़ 91 लाख रुपये के विरुद्ध 21 करोड़ 45 लाख राजस्व जुटा लिया गया है। विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह में अपने 38 करोड़ रुपये टारगेट का 95 प्रतिशत राजस्व हासिल कर लेने का दावा किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी विभाग ने लखीसराय को 38 करोड़ का लक्ष्य दिया था। इसके विरुद्ध लखीसराय निबंधन कार्यालय ने 37 करोड़ 58 लाख रुपये हासिल किया था। वर्तमान में जिला निबंधन कार्यालय लखीसराय में हर कार्यदिवस को 12 से 15 डीड निबंधन हो रहा है। जिला निबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार बसाक के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दो महीने फरवरी एवं मार्च माह में जमीन निबंधन कार्य में तेजी की उम्मीद है। इससे लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी