सड़कों पर है अतिक्रमण, बिना सिग्नल, डिवाइडर के दौड़ते हैं वाहन

लखीसराय। शहर की आबादी दो लाख से अधिक है। आबादी पर वाहनों का बोझ हर रोज बढ़ता जा रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:50 PM (IST)
सड़कों पर है अतिक्रमण, बिना सिग्नल, डिवाइडर के दौड़ते हैं वाहन
सड़कों पर है अतिक्रमण, बिना सिग्नल, डिवाइडर के दौड़ते हैं वाहन

लखीसराय। शहर की आबादी दो लाख से अधिक है। आबादी पर वाहनों का बोझ हर रोज बढ़ता जा रहा है। बावजूद यहां बिना सिग्नल और डिवाइडर के वाहन दौड़ रहे हैं। जिले में सड़कों की सूरत जरूर बदली मगर यहां सुरक्षित सफर भगवान भरोसे है। ट्रैफिक की बदहाली और नियमों की अनदेखी से जिले में सड़क हादसे के आंकड़े बढ़ा रहे हैं। जिला मुख्यालय से दूसरे जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग (नेशनल हाइवे एनएच 80) एवं राजकीय पथों के दोनों ओर अतिक्रमण का जाल फैला है जहां वाहनों को फर्राटे भरना चाहिए वहां भी वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं। चिकनी एनएच 80 एवं राजकीय पथों पर बेलगाम एवं अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ते वाहनों के कारण जान पर आफत आ गई है। लखीसराय जिले के पचमहला ओपी से मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर बाहा चौकी तक 46 किमी की दूरी इस जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 के अंतर्गत आता है। इसके अलावा लखीसराय-शेखपुरा पथ में सिसमा तक करीब 17 किमी, लखीसराय-सिकंदरा पथ में घोंघसा तक करीब 23 किमी, लखीसराय-जमुई पथ में मंझवे तक करीब 12 किमी पथ राजकीय पथ के अंतर्गत आता है। लेकिन अधिकांश पथों पर मोटर गैराज, होटल, चाय की दुकानें अवैध वाहन पार्किंग बना हुआ है। सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही

जिला मुख्यालय सहित राष्ट्रीय उच्च पथ 80 एवं राजकीय पथों पर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जगह-जगह डिवाइस, पार्किंग स्पॉट, कलर लाइट, रिफ्लेक्टर सहित अन्य सुरक्षा मानकों से जुड़ा सूचना पट्ट तो लगाया गया, लेकिन घनी आबादी वाले इलाके में सड़क किनारे बसे लोगों ने यातायात सुरक्षा मानकों का भी अतिक्रमण कर लिया है। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क किनारे लगे सुरक्षा निर्देशित खंभे को तो स्थानीय दुकानदारों ने उखाड़ कर फेंक दिया। तंग और तीखे मोड़ पर भी सिग्नल या कोई इंडीकेटर का इंतजाम नहीं है एनएच 80 पर हादसे के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट

एनएच 80 पर बड़हिया बाहापर, लोहिया चौक, नागवती स्थान, तहदिया लाइन होटल के पास, डुमरी मोड़, पहाड़पुर मोड़, दरियापुर मोड़, अशोकधाम मोड़, डीएवी स्कूल के पास, विद्यापीठ चौक, गढ़ी-किऊल मोड़, रामपुर बीएसएनएल टावर के पास, मानो इंगलिश, बोढ़ना के पास, अलीनगर लाइन होटल के पास, रतनुपुर, खेमतरनी स्थान, निश्ता, मानुचक बिद टोली, नीरपुर, सूर्यगढ़ा बाजार, नंदपुर ढाला, अवगील गांव के पास पुल संख्या 70, खावा झपानी, उवि. अमरपुर स्कूल के पास, रसूलपुर एवं मिल्की ढाला। राजकीय पथों पर खतरनाक दुर्घटना जोन

- लखीसराय-शेखपुरा पथ में सिसमा गांव के पास सोमे नदी पुल पर, परसावां पेट्रोल पंप के पास। - लखीसराय-सिकंदरा पथ में गिद्धा-हजारीबाग मोड़, रामगढ़ चौक मोड़ के पास। - लखीसराय-जमुई पथ पर खैरी, महिसोना मोड़, शरमा मोड़, नोनगढ़ मोड़, समाहरणालय मोड़ एवं तेतरहाट।

chat bot
आपका साथी