बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क पर फैला कचरा

लखीसराय। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। खासकर मोहल्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क पर फैला कचरा
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़क पर फैला कचरा

लखीसराय। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। खासकर मोहल्लों में जमा कचरा का उठाव बंद है। बारिश होते ही कचरा सड़क पर फैल गया है। नाला का भी मुंह जाम हो गया है। इससे बारिश का पानी नाला के गंदा पानी के साथ मिलकर फैल गया है। विगत तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में नाले का निकास की व्यवस्था नहीं रहने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होने के बाद मोहल्ले में जमा हो गया है। शिवपुरी मोहल्ला की हर गली दे रही बदबू नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 शिवपुरी मोहल्ला में प्रवेश करते हैं गंदगी और नाली से निकलती बदबू के कारण लोग नाक पर रुमाल रखने को विवश हो जाते हैं। खासकर पचना रोड से पंजाबी मोहल्ला तक जानी वाली सड़क पर सबसे अधिक गंदगी फैली है। मोहल्ले में सड़क के दोनों किनारे बाजार भी सजती है। इसी मोहल्ले में सब्जी मंडी भी है। हाल यह है कि इस मोहल्ले की हर गली को आम लोग पेशाब खाना के रूप में उपयोग करते हैं क्योंकि मोहल्ले में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। गलियों में जमा कचरा को बेसहारा पशुओं द्वारा फैला दिया जाता है। इससे गंदगी और फैल जाती है। बारिश से इन मोहल्लों की बनी नारकीय स्थिति बारिश होने के बाद नगर परिषद के हर दावे की पोल खुल गई है। पुरानी बाजार वार्ड नंबर 9 कार्यानंद नगर, इंगलिश मोहल्ला, वार्ड नंबर 10 नया टोला, वार्ड नंबर 21 गोसाईं टोला के अलावा पचना रोड, कबैया रोड, छोटी कबैया, किऊल बस्ती आदि मोहल्लों में बारिश ने सूरत बिगाड़ दी है। मुख्य बात यह है कि नगर परिषद द्वारा मोहल्ले के नालों की कभी अच्छे ढंग से सफाई नहीं कराई जाती है। इसके अलावे कूड़ा का उठाव नियमित नहीं होने से नाला में जमा हो जाता है। जब लगातार बारिश होती है तो नाला जाम रहने के कारण सड़क पर फैल जाती है। कोट बारिश को देखते हुए शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क पर जमा कचरा नाले में जमा नहीं हो इसके लिए रोज समय से कूड़ा का उठाव कराया जा रहा है। जिन मोहल्लों में जल निकासी की समस्या है तुरंत कर्मियों को भेजकर निदान निकाला जाता है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में साफ सफाई पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल बारिश से हालत बिगड़ी है जिसे ठीक किया जा रहा है।

डॉ. विपिन कुमार, नप ईओ, लखीसराय

chat bot
आपका साथी