दो बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, 38 हुए स्वस्थ

लखीसराय। जिले में गुरुवार को दो बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 08:18 PM (IST)
दो बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, 38 हुए स्वस्थ
दो बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, 38 हुए स्वस्थ

लखीसराय। जिले में गुरुवार को दो बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिह्नित किए गए हैं। जबकि 38 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,886 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 1,523 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक पांच कोरोना संक्रमित एवं पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा लखीसराय के 38 वर्षीय एवं यूको बैंक शाखा पीरी बाजार के 37 वर्षीय बैंक कर्मी सहित 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत नंदनामा गांव के एक ही परिवार के पांच सहित 10 लोग शामिल हैं। इसके अलावा सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर गांव के दो, सूर्यगढ़ा बाजार के एक, बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के एक, हलसी प्रखंड के बेला महरथ गांव के एक ही परिवार के दो, लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के चार एवं चानन प्रखंड के दो लोग शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों को पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोरोना केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी