चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग

लखीसराय। लॉकडाउन के दौरान सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही। गत 22 अप्रैल से पुन ओपीडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:44 PM (IST)
चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग
चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग

लखीसराय। लॉकडाउन के दौरान सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही। गत 22 अप्रैल से पुन: ओपीडी सेवा शुरू हुई है। परंतु सदर अस्पताल के चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार नहीं हो पाया। इस कारण कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बने रोस्टर के अनुसार ही चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं। इस कारण दंत चिकित्सक एवं नेत्र चिकित्सक को भी इमरजेंसी ड्यूटी करनी पड़ रही है। हद तो यह है कि चिकित्सकों के सामने सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरीके से नतमस्तक है। कोरोना काल में ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद से सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन बार चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार किया गया। परंतु तैयार किए गए रोस्टर पर चिकित्सकों ने अपनी सहमति नहीं दी। इस कारण रोस्टर को लागू नहीं किया जा सका। सदर अस्पताल के चिकित्सक अपने मनमुताबिक चिकित्सकों के साथ ही ड्यूटी करना चाहते हैं। अधिकांश चिकित्सक नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले चार पुराने चिकित्सकों के साथ ही ड्यूटी करना चाहत हैं ताकि उन्हें फरार रहने का अवसर मिल सके। इस कारण सदर अस्पताल प्रशासन चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार नहीं कर पा रहा है। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की राय से ही ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु चिकित्सकों की असहमति के कारण रोस्टर तैयार नहीं हो पाया है। अगर यही स्थिति रही तो सिविल सर्जन से विचार-विमर्श के बाद चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी