बीजेपी के खिलाफ राजद का प्रतिकार दिवस कल

लखीसराय। किऊल स्थित जिला राजद कार्यालय में शुक्रवार को सूर्यगढ़ा के विधायक सह जिला राजद अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST)
बीजेपी के खिलाफ राजद का प्रतिकार दिवस कल
बीजेपी के खिलाफ राजद का प्रतिकार दिवस कल

लखीसराय। किऊल स्थित जिला राजद कार्यालय में शुक्रवार को सूर्यगढ़ा के विधायक सह जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में राजद कार्यकर्ताओं से बीजेपी की आयोजित होने वाली डिजिटल वर्चुअल रैली का प्रतिकार करने का आह्वान किया गया। साथ ही राजद द्वारा 7 जून (रविवार) को मजदूरों के सम्मान में सुबह 7 बजे से अपने घरों पर थाली बजाए जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर जिला राजद अध्यक्ष ने कहा कि देश-दुनिया में वैश्विक महामारी (कोरोना) का कहर व्याप्त है। ऐसे में बीजेपी द्वारा गरीब-मजदूरों के हितों की अनदेखी कर डिजिटल वर्चुअल रैली आयोजित करके उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा के सवाल पर मुख्यमंत्री के इरादों की पोल खुल गई है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम अपने संबोधन में कहा कि मजदूरों के लिए प्रवासी शब्द का उपयोग अनुचित है। वे लगातार दावे कर रहे हैं कि बिहार वापस आने वाले सभी मजदूरों को यहीं काम उपलब्ध कराएंगे। लेकिन, बिहार पुलिस मुख्यालय के एक पत्र ने उनके दावों की पोल खोल दी। उक्त पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सरकार सारे मजदूरों को काम नहीं दे सकती है। मजदूरों को आर्थिक रूप से तनावग्रस्त बताया गया है। उसे खतरनाक, अपराधी एवं अनैतिक विधि-विरुद्ध बताए जाने पर राजद विधायक प्रहलाद यादव ने चिता जाहिर करते हुए कहा कि एडीजी के पत्र से मजदूरों के हितों रक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मानसा जगजाहिर हो जाती है।

chat bot
आपका साथी