स्वाब जांच नहीं होने से क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों ने किया बवाल

लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड के टोरलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय निस्ता क्वारंटाइन सेंटर पर रह र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:31 PM (IST)
स्वाब जांच नहीं होने से क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों ने किया बवाल
स्वाब जांच नहीं होने से क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों ने किया बवाल

लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड के टोरलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय निस्ता क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों की स्वाब जांच नहीं होने को लेकर गुरुवार को सबने बवाल किया। आक्रोशित प्रवासियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार को डेस्क-बेंच लगाकर जाम कर दिया। प्रवासियों का आरोप था कि स्क्रीनिग के बाद उन लोगों को यहां रखा गया है। उनलोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया गया। विगत 12 दिनों से कुल 25 प्रवासियों का स्वाब जांच के लिए नहीं लिया गया है। प्रवासियों ने गेट को बंद करते हुए खाना बनाने गई रसोइया को वापस लौट दिया। सभी प्रवासियों की मांग थी कि उनकी जांच के लिए स्वाब लिया जाना चाहिए। साथ ही यहां से जाने के पहले सबको मजदूर कार्ड मिले ताकि रोजगार मिल सके। सूचना मिलने पर करीब ग्यारह बजे सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पहुंचकर जांच कराने का आश्वासन दिया एवं रसोइया को बुलाकर खाना बनवाना शुरू किया।

chat bot
आपका साथी